हमीरपुर: महिला की पिटाई के वायरल वीडियो मामले में सवाल उठने के बाद जिला परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी (Naresh Kumar Darji) ने अपना पक्ष रखा है. मामले में जिला परिषद के उपाध्यक्ष ने मंगलवार को हमीरपुर में प्रेस वार्ता की है. इस प्रेस वार्ता में संबंधित महिला का पति और सास भी मौजूद रही. वायरल वीडियो में पीटी जा रही महिला को जिला परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष ने अपना रिश्तेदार ही बताया है और इसे अपना घरेलू मसला भी करार दिया है.
उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में घटना को रिकॉर्ड किया गया था उस वक्त वह प्रधान थे और महिला को पंचायत घर में बुलाया गया था. दरअसल कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. यह वीडियो साल 2014 का बताया जा रहा है, जिसमें एक महिला की पिटाई की गई है. साल 2015 के बाद यह महिला भी घर से गायब है. अब इस मामले में संबंधित महिला के जिला परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी के रिश्तेदार निकले हैं. महिला के पति संतोष भी नरेश कुमार दर्जी को सही करार देते हुए उनके पक्ष में नजर आए.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर: नरेश कुमार दर्जी का दावा-हर हाल में लड़ेंगे चुनाव, खनन माफिया को लेकर स्थानीय नेता पर जड़े आरोप