ETV Bharat / city

हमीरपुर: हर पंचायत में उपभोक्ताओं को बीएसएनएल देगा हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा - बीएसएनएल देगा हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा

हमीरपुर के हर पंचायत में बीएसएनएल उपभोक्ताओं को हाई स्पीड इंटरनेट (high speed internet facility) की सुविधा देगा. बीएसएनल हमीरपुर के महाप्रबंधक अजीत कुमार ने बताया कि बीएसएनएल व्यवसाय क्षेत्र हमीरपुर में अब पब्लिक डाटा ऑफिस सेवा (public data office in hamirpur) भी प्रदान की जा रही है. पीडीओ सेवा के अंतर्गत हाई स्पीड इंटरनेट सेवा प्रदान की जाती है. अगले साल तक व्यावसायिक क्षेत्र के 3 जिलों में शत-प्रतिशत हाई स्पीड इंटरनेट सेवा पहुंचाने का कार्य किया जाएगा.

PC of Hamirpur BSNL Officers
हमीरपुर बीएसएनल अधिकारियों की पीसी
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 1:45 PM IST

Updated : Apr 8, 2022, 2:18 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में बीएसएनएल (bsnl network in hamirpur) अब हर पंचायत को इंटरनेट की हाई स्पीड सुविधा (bsnl will provide high speed internet facility ) से जोड़ने के लिए कार्य करेगा. बीएसएनएल हमीरपुर इसके लिए बीबीएनएल भारत नेट (bbnl bharat net) के द्वारा बिछाए गए 438 किलोमीटर के ऑप्टिकल फाइबर के जरिए कार्य करेगा. जिला के चार ब्लॉक के अंतर्गत यह कार्य किया जाएगा. बीबीएनएल भारत नेट के नेटवर्क को अब बीएसएनएल मेंटेन करेगा. इसके साथ ही पीडीओ मॉडल के जरिए पब्लिक डाटा ऑफिस के माध्यम से युवाओं को रोजगार के साथ जोड़ने का भी कार्य किया जाएगा.

बीएसएनल हमीरपुर के महाप्रबंधक (general manager of bsnl hamirpur) अजीत कुमार ने बताया कि बीएसएनएल व्यवसाय क्षेत्र हमीरपुर में अब पब्लिक डाटा ऑफिस सेवा (public data office in hamirpur) भी प्रदान की जा रही है. पीडीओ सेवा के अंतर्गत हाई स्पीड इंटरनेट सेवा प्रदान की जाती है. अगले साल तक व्यावसायिक क्षेत्र के 3 जिलों में शत-प्रतिशत हाई स्पीड इंटरनेट सेवा पहुंचाने का कार्य किया जाएगा.

वीडियो

महाप्रबंधक अजीत कुमार (ajit kumar on high speed internet) ने कहा कि जहां फाइबर के जरिए हाई स्पीड इंटरनेट नहीं पहुंचाया जा सकता है, वहां पर भारत एयरफाइबर सेवा (bharat airfibre service) के जरिए इंटरनेट पहुंचाने का कार्य किया जाएगा. इसके लिए कुछ टावर स्थापित किए गए हैं और आगामी दिनों में 50 और टावर स्थापित किए जाएंगे. बीबीएनएल भारत नेट के नेटवर्क को अब बीएसएनएल मेंटेन करेगा. अब इस कार्य को भी बीएसएनएल करेगा तथा 4 ब्लॉक में मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बीएसएनएल इस साल के अंत तक 4जी सेवा शुरू कर देगी : केंद्र

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में बीएसएनएल (bsnl network in hamirpur) अब हर पंचायत को इंटरनेट की हाई स्पीड सुविधा (bsnl will provide high speed internet facility ) से जोड़ने के लिए कार्य करेगा. बीएसएनएल हमीरपुर इसके लिए बीबीएनएल भारत नेट (bbnl bharat net) के द्वारा बिछाए गए 438 किलोमीटर के ऑप्टिकल फाइबर के जरिए कार्य करेगा. जिला के चार ब्लॉक के अंतर्गत यह कार्य किया जाएगा. बीबीएनएल भारत नेट के नेटवर्क को अब बीएसएनएल मेंटेन करेगा. इसके साथ ही पीडीओ मॉडल के जरिए पब्लिक डाटा ऑफिस के माध्यम से युवाओं को रोजगार के साथ जोड़ने का भी कार्य किया जाएगा.

बीएसएनल हमीरपुर के महाप्रबंधक (general manager of bsnl hamirpur) अजीत कुमार ने बताया कि बीएसएनएल व्यवसाय क्षेत्र हमीरपुर में अब पब्लिक डाटा ऑफिस सेवा (public data office in hamirpur) भी प्रदान की जा रही है. पीडीओ सेवा के अंतर्गत हाई स्पीड इंटरनेट सेवा प्रदान की जाती है. अगले साल तक व्यावसायिक क्षेत्र के 3 जिलों में शत-प्रतिशत हाई स्पीड इंटरनेट सेवा पहुंचाने का कार्य किया जाएगा.

वीडियो

महाप्रबंधक अजीत कुमार (ajit kumar on high speed internet) ने कहा कि जहां फाइबर के जरिए हाई स्पीड इंटरनेट नहीं पहुंचाया जा सकता है, वहां पर भारत एयरफाइबर सेवा (bharat airfibre service) के जरिए इंटरनेट पहुंचाने का कार्य किया जाएगा. इसके लिए कुछ टावर स्थापित किए गए हैं और आगामी दिनों में 50 और टावर स्थापित किए जाएंगे. बीबीएनएल भारत नेट के नेटवर्क को अब बीएसएनएल मेंटेन करेगा. अब इस कार्य को भी बीएसएनएल करेगा तथा 4 ब्लॉक में मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बीएसएनएल इस साल के अंत तक 4जी सेवा शुरू कर देगी : केंद्र

Last Updated : Apr 8, 2022, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.