हमीरपुर: डेढ़ लाख पूर्व सैनिकों वाले प्रदेश में पूर्व सैनिक निगम और पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है बीओडी के लिए जिला के कार्यालय में 2 साल बाद प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए निर्णय लिए गए, जिसमें महंगाई भत्ते की किश्त जारी करना और ग्रेड-पे में 25 प्रतिशत बढ़ोत्तरी का निर्णय शामिल है. निदेशक मंडल ने निगम की वित्तीय स्थिति को देखते हुए हिमाचल के पूर्व सैनिकों के कल्याण और निगम के कर्मचारियों के हितों से जुड़े कई अहम फैसले लिये जो बहुत समय से लंबित थे.
निदेशक मंडल ने बरमाणा में निगम के शिविर कार्यालय व कौशल विकास केन्द्र भवन निर्माण के लिये भी स्वीकृति दी. निदेशक ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर ने बताया कि वे कोशिश करेंगे कि निगम के माध्यम से ऐसे प्रयास किए जाएं, जिससे न केवल पूर्व सैनिकों के लिये रोजगार के अवसर सृजित हों बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ हो.
उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों को विभिन्न प्रोजेक्ट्स, संस्थाओं, सरकारी विभागों, और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में अंधिक से अधिक संख्या में लगाये जाने का भी प्रयास किया जायेगा. इसके अलावा पूर्व सैनिकों के ट्रकों को ज्यादा से ज्यादा विभिन्न सीमेंट फैक्टरियों, प्रोजेक्टों, संस्थाओं में सीमेंट, तेल, कलिंकर की ढुलाई का कार्य दिलवाने हेतु हर संभव प्रयास किए जाएंगे.