हमीरपुर: बटन दबाती हूं खिलते हुए फूल वाले कहीं हाथी और हाथ मत समझना, हम तन मन धन से भाजपा के हैं स्मृति जी कहीं पराया न समझना. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संबोधन के दौरान बड़सर के बिझड़ी में आयोजित महिला सम्मेलन में महिलाओं की भीड़ में उठ कर एक आम महिला कार्यकर्ता ने जब यह शब्द कहे तो खूब ठहाके लगे और तालियां भी खूब गूंजी.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संबोधन के दौरान ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की ओर इशारा करते ठहाका लगाया और कहा कि लक्षण तो ऐसे लग रहे हैं कि बहुत जल्द ही लीला जी टिकट मांगने आने वाली हैं. दरअसल इससे पहले भी भाजपा महिला कार्यकर्ता लीला अपने देसी अंदाज में जनसभा में खड़े होकर भाजपा और नेताओं के पक्ष में कई तुकबंदी गा चुकी थी.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संबोधन से पहले अनुराग ठाकुर ने भी महिला कार्यकर्ता को उनके नाम से संबोधित किया था. दरअसल स्थानीय भाषा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि तुहे बी पट्टू कंबलां दे चक्कर च दिख्यो आंदेए नहीं ता पट्टू च लपेटी ने छडी दें बंडने आले. अनुराग के संबोधन के दौरान ही महिला भीड़ में उठ खड़ी हुई. महिला ने जबाव देते हुए कहा कि वो पहाड़ी की क्या जो हवा से टूट जाए और वो वर्कर की क्या जो किसी के बहकावे में आ जाए.
इस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले कि लीला जी को माइक और मंच की जरूरत नहीं. सम्मेलन में महिला भाजपा कार्यकर्ता केंद्रीय नेताओं की नजर में रही. जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संबोधन शुरू किया तो महिला कार्यकर्ता ने फिर अपनी तुकबंदी से उन्हें प्रभावित किया. प्रभावित होकर केंद्रीय मंत्री भी बोल उठीं की अब लीला जी बड़सर ही नहीं जिले में धमाल मचाने की तैयारी में हैं. सम्मेलन की समाप्ति पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अनुराग ठाकुर ने महिला कार्यकर्ता लीला के साथ फोटो भी लिए और बातचीत भी की.
ये भी पढ़ें: अमेठी में राहुल गांधी को हराकर बदला था रिवाज, हिमाचल में भी अब बदलेगा: स्मृति ईरानी