हमीरपुर: दिल्ली के शाहीन बाग में हुई गोलीबारी की घटना पर लगातार हो रही राजनीति के बाद अब केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के गृह जिला में भी कांग्रेस और भाजपा नेताओं में जुबानी जंग छिड़ गई है. एक तरफ कांग्रेस के कार्यकर्ता आरोप लगा रहे हैं कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री हिंसा करने के लिए उकसा रहे हैं, तो वहीं भाजपा नेता उनके समर्थन में उतर आए हैं.
भाजपा के जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा ने कहा कि आरोपी कपिल गुर्जर कि सच्चाई सामने आते ही गोलीकांड के लिए लगातार केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को कोसने वाली कांग्रेस को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर के खिलाफ आरोप लगाकर कांग्रेस ने पाप किया है.
बलदेव शर्मा ने कहा कि केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी प्रतिभा के दम पर न केवल देश में बल्कि पूरे विश्व में हिमाचल का नाम रोशन किया है. समाज के विभिन्न वर्गों का हित सोचते हुए उन्होंने सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा, स्टार खेल महाकुंभ और भारत दर्शन योजना जैसे अभूतपूर्व कार्यक्रम अपने दम पर चलाएं हैं.
ये भी पढ़ें: कैंसर पीड़ित कामगारों को मिलेगी 5 लाख की मदद, ऐसे उठाएं लाभ
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस व आप पार्टी सहित अन्य सभी विपक्षी दलों के नेताओं को चुनौती देते हुए शाहीन बाग के मास्टरमाइंड शरजील इमाम और कपिल गुर्जर पर अपना रुख जनता के सामने स्पष्ट करने को कहा है. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के नेता देश के गुनाहगार आंतकवादी मसूद अजहर को जी कह कर बात करते हैं, उसी पार्टी के नेता देश के गद्दारों के लिए सजा मांगने पर अनुराग ठाकुर को असभ्य कह रहे हैं.