बड़सर/हमीरपुरः मिशन 2022 की तैयारी में बीजेपी जुट गई है इसे लेकर आए दिन रणनीति तैयार की जा रही है. विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति और बड़सर में संगठन को मजबूती प्रदान की जाएगी. यह बात भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष कमलनयन शर्मा ने कही. कमलनयन बिझड़ी में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने पार्टी की ओर से सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष बनाने के लिए आभार जताते हुए कहा कि जो विश्वास भाजपा नेतृत्व ने उन पर जताया है वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता में रहेगा.
सहकारिता आंदोलन को गति देकर लोगों में सहकारिता के प्रति विश्वास पैदा किया जाएगा. सहकारिता क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार सहकारिता में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए वचनबद्ध है. इसके लिए एक विशेष नीति तैयार की जा रही है.
क्षेत्र में रुके विकास कार्यों को लेकर उपस्थित पत्रकारों द्वारा प्रश्न पूछे जाने पर कमलनयन शर्मा ने कोरोना को दोषी ठहराया. उन्होंने आश्वासन दिया कि समस्त विभागों से विकास कार्यों की फाइलों के बारे जानकारी मांगी गई है.जल शक्ति विभाग द्वारा बड़सर विधानसभा क्षेत्र के लिए 70 करोड़ की हर घर में नल की योजना स्वीकृत की गई है.
ये भी पढ़ें- सोलन को नगर निगम बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा तेज, पंचायत प्रतिनिधि ने सरकार से की ये अपील
ये भी पढ़ें- ई-परिवहन सुविधा का कांगड़ा में लोगों को मिल रहा लाभ, RTO कांगड़ा ने दी जानकारी