ETV Bharat / city

'चोर' के घर में निकला चोरी किए गए सामान का अंबार, जानें क्यों लोगों की लग गई लाइन - SHO Bhoranj Suram Singh on theft case

हमीरपुर जिले के भोरंज में टिक्करी मिन्हासा के एक घर में पुलिस ने चोरी का भारी सामान बरामद (Bhoranj police recovered stolen goods) किया है. वहीं, इस मामले में पंचायत प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों टिककरी मिन्हासा ही नहीं बल्कि नजदीक के अन्य गांवों में भी चोरी के कारण दहशत थी. एसएचओ भोरंज सूरम सिंह (SHO Bhoranj Suram Singh on theft case) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि टिक्करी मिन्हासा के सुरेंद्र कुमार के घर में चोरी का सामान बरामद हुआ है.

Bhoranj police recovered stolen goods
भोरंज में चोर के घर में निकला चोरी किए गए सामान का अंबार.
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 9:55 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज में टिक्करी मिन्हासा के एक घर में पुलिस ने चोरी का भारी सामान बरामद (Bhoranj police recovered stolen goods) किया है. रोचक बात यह है कि जब लोगों को पता चला तो वह अपना सामान लेने के लिए घर में पहुंच गए और काफी वक्त पहले चुराई के सामान को वापस लेकर लौट गए. पंचायत प्रधान एकता कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरेंद्र कुमार की शिकायत ग्रामीण अजमेर सिंह ने पुलिस में की थी. शिकायत के बाद बुधवार को जब पुलिस ने दबिश दी तो भारी मात्रा में चोरी किया हुआ सामान बरामद किया है.

पंचायत प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों टिककरी मिन्हासा ही नहीं बल्कि नजदीक के अन्य गांवों में भी चोरी के कारण दहशत थी. यदि घर के बाहर सामान रखा तो वह चोरी हो जाता है. पिछले कई वर्षों से लोगों के तसले, पानी गर्म करने के बर्तन, घास, लकड़ी इमारती, बाल्टी, एंगल, गेट, पेड़ों से फल, फावड़े, गेंती, टीन की चादरें, पाइप इत्यादि घर के आंगन से गायब हुए थे. कई बार लोगों ने इस व्यक्ति को चोरी करते हुए पकड़ा भी, लेकिन छोड़ दिया.

Bhoranj police recovered stolen goods
भोरंज में चोर के घर में निकला चोरी किए गए सामान का अंबार.

लोगों ने चोरी की घटनाएं से तंग आकर अपने घरों में सीसीटीवी कैमरे तक लगवा (theft case in hamirpur ) लिए थे. फिर जब पिछले दिनों गांव के अजमेर सिंह के आंगन से लोहे के गेट व एंगल गायब हुए तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी. जब पुलिस ने व्यक्ति के घर में दबिश दी तो भारी मात्रा में सामान मिला. वहां पर अजमेर सिंह का चोरी हुआ सामान भी मिल गया. इस दौरान वहां उपस्थित कुछ लोग अपना चोरी हुआ समान उठाकर भी ले गए.

Bhoranj police recovered stolen goods
भोरंज में चोर के घर में निकला चोरी किए गए सामान का अंबार.

वहीं, इस बारे भोरंज थाना प्रभारी, एसएचओ भोरंज सूरम सिंह (SHO Bhoranj Suram Singh on theft case) ने बताया कि टिक्करी मिन्हासा के सुरेंद्र कुमार के घर में चोरी का सामान बरामद हुआ है. ऐसे में उसे हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई में शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: ऊना में अनोखी चोरी: सब्जी की दुकान से चार किलो नींबू ले भागा चोर

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज में टिक्करी मिन्हासा के एक घर में पुलिस ने चोरी का भारी सामान बरामद (Bhoranj police recovered stolen goods) किया है. रोचक बात यह है कि जब लोगों को पता चला तो वह अपना सामान लेने के लिए घर में पहुंच गए और काफी वक्त पहले चुराई के सामान को वापस लेकर लौट गए. पंचायत प्रधान एकता कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरेंद्र कुमार की शिकायत ग्रामीण अजमेर सिंह ने पुलिस में की थी. शिकायत के बाद बुधवार को जब पुलिस ने दबिश दी तो भारी मात्रा में चोरी किया हुआ सामान बरामद किया है.

पंचायत प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों टिककरी मिन्हासा ही नहीं बल्कि नजदीक के अन्य गांवों में भी चोरी के कारण दहशत थी. यदि घर के बाहर सामान रखा तो वह चोरी हो जाता है. पिछले कई वर्षों से लोगों के तसले, पानी गर्म करने के बर्तन, घास, लकड़ी इमारती, बाल्टी, एंगल, गेट, पेड़ों से फल, फावड़े, गेंती, टीन की चादरें, पाइप इत्यादि घर के आंगन से गायब हुए थे. कई बार लोगों ने इस व्यक्ति को चोरी करते हुए पकड़ा भी, लेकिन छोड़ दिया.

Bhoranj police recovered stolen goods
भोरंज में चोर के घर में निकला चोरी किए गए सामान का अंबार.

लोगों ने चोरी की घटनाएं से तंग आकर अपने घरों में सीसीटीवी कैमरे तक लगवा (theft case in hamirpur ) लिए थे. फिर जब पिछले दिनों गांव के अजमेर सिंह के आंगन से लोहे के गेट व एंगल गायब हुए तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी. जब पुलिस ने व्यक्ति के घर में दबिश दी तो भारी मात्रा में सामान मिला. वहां पर अजमेर सिंह का चोरी हुआ सामान भी मिल गया. इस दौरान वहां उपस्थित कुछ लोग अपना चोरी हुआ समान उठाकर भी ले गए.

Bhoranj police recovered stolen goods
भोरंज में चोर के घर में निकला चोरी किए गए सामान का अंबार.

वहीं, इस बारे भोरंज थाना प्रभारी, एसएचओ भोरंज सूरम सिंह (SHO Bhoranj Suram Singh on theft case) ने बताया कि टिक्करी मिन्हासा के सुरेंद्र कुमार के घर में चोरी का सामान बरामद हुआ है. ऐसे में उसे हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई में शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: ऊना में अनोखी चोरी: सब्जी की दुकान से चार किलो नींबू ले भागा चोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.