भोरंज/हमीरपुर: खंड विकास अधिकारी भोरंज ने ग्रामीणों की शिकायत पर मुंडखर पंचायत का दौरा किया. बता दें कि बीते दिनों ग्रामीणों की ओर से खंड विकास अधिकारी भोरंज को एक शिकायत की थी.
ग्रामीणों ने बीडीओ भोरंज से शिकायत की थी कि आदर्श ग्राम योजना में मुंडखर पंचायत के दो गांव लिए गए हैं. इस योजना से 90 लाख मुंडखर के तुलसी गांव और 54 लाख गैंडा गांव के लिए स्वीकृत हुए हैं, लेकिन पंचायत ने अपनी मर्जी से ही बिना ग्राम सभा या उप ग्राम सभा की लिखित कार्रवाई के ऐसे कार्यों को इसमें शामिल कर दिया गया था. लोगों का कहना था कि पंचयात ने इस धनराशि से ऐसे काम नहीं करवाए जिसकी जनता को जरूरत थी.
खंड विकास अधिकारी ग्रमीणों की शिकायत पर मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पंचायत के करवाए गए कामों की रिपोर्ट मांगी, लेकिन पंचायत ग्राम सभा या उप ग्राम सभा की कार्यवाही की रिपोर्ट देने में असमर्थ रही. उपस्थित लोगों ने भी इस बात का विरोध किया. लोगों ने कहा कि जनता के बिना पूछे पंचायत अपनी मर्जी से काम करवाती है.
इस पर बीडीओ ने संज्ञान लेते हुए कहा कि जल्द ही नियुक्त अधिकारी की देखरेख में इन दोनों गांवों में उप ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें लोगों की इच्छाओं के अनुसार ही काम करवाए जाएंगे. गौरतलब है कि इससे पहले भी पंचायत मुंडखर में इसी प्रकार की शिकायत मिली थी. इनमें बिना ग्रामसभा या कार्यवाई के ही काम कर दिए गए थे.
ये भी पढ़ें- नाचन विधायक विनोद कुमार कोरोना पॉजिटिव, हुए होम आइसोलेट
ये भी पढ़ें- नगर निगम में ग्रामीण क्षेत्र को शामिल करने का विरोध जारी, प्रदेश सरकार को भेजी कॉपी