ETV Bharat / city

हमीरपुर का बड़सर अस्पताल और भोरंज का दलालड़ गांव कंटेनमेंट जोन से बाहर, आदेश जारी - corona positives

डीसी हरिकेश मीणा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के पाजिटिव मामले सामने आने के बाद इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था. इन क्षेत्रों में कर्फ्यू ढील समाप्त कर दी गई थी. इसके बाद अब इन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है.

बड़सर अस्पताल
मिनी सचिवालय, हमीरपुर.
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 8:44 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़सर के ओपीडी और इंडोर ब्लॉक के साथ भोरंज की ग्राम पंचायत बधानी के दलालड़ गांव को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है. उपायुक्त हरिकेश मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.

डीसी हरिकेश मीणा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के पाजिटिव मामले सामने आने के बाद इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था. इन क्षेत्रों में कर्फ्यू ढील समाप्त कर दी गई थी. इसके बाद अब इन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है.

संक्रमण के संभावित मामलों का पता लगाने के लिए इन क्षेत्रों में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान भी चलाया गया, लेकिन इस अभियान के दौरान भी कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया.

उपायुक्त के अनुसार स्थिति की पूर्ण समीक्षा के बाद इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त करने का निर्णय लिया गया है. अब इन क्षेत्रों में रोजाना कर्फ्यू में ढील दी जाएगी. ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- 'कर्मचारियों को नहीं मिल रही पगार, सरकार कह रही है प्रदेश के लिए है उदार'

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़सर के ओपीडी और इंडोर ब्लॉक के साथ भोरंज की ग्राम पंचायत बधानी के दलालड़ गांव को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है. उपायुक्त हरिकेश मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.

डीसी हरिकेश मीणा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के पाजिटिव मामले सामने आने के बाद इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था. इन क्षेत्रों में कर्फ्यू ढील समाप्त कर दी गई थी. इसके बाद अब इन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है.

संक्रमण के संभावित मामलों का पता लगाने के लिए इन क्षेत्रों में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान भी चलाया गया, लेकिन इस अभियान के दौरान भी कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया.

उपायुक्त के अनुसार स्थिति की पूर्ण समीक्षा के बाद इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त करने का निर्णय लिया गया है. अब इन क्षेत्रों में रोजाना कर्फ्यू में ढील दी जाएगी. ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- 'कर्मचारियों को नहीं मिल रही पगार, सरकार कह रही है प्रदेश के लिए है उदार'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.