हमीरपुर: अटल मेडिकल एवं रिसर्च यूनिवर्सिटी (Atal Medical and Research University )के वाइस चांसलर सुरेंद्र कश्यप ने शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में अधिकारियों की बैठक ली. वाइस चांसलर यहां पर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के एकेडमिक निरीक्षण पर पहुंचे थे. टीचिंग और ट्रेनिंग को लेकर विशेष तौर पर इस दौरान चर्चा हुई. फैकल्टी के साथ ही वाइस चांसलर ने प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुई बातचीत की और पढ़ाई को लेकर भी फीडबैक लिया. वाइस चांसलर इस दौरान मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की तैयारियों से संतुष्ट नजर आए.
टीचिंग और ट्रेनिंग पर फोकस: अटल मेडिकल एवं रिसर्च यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश के वाइस चांसलर सुरेंद्र कश्यप ने कहा कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भी एक नया कॉलेज और यहां पर टीचिंग और ट्रेनिंग को कैसे बेहतर किया जा सके. इस पर विस्तार से कॉलेज प्रबंधन से चर्चा हुई. इस दौरान प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ भी बातचीत की गई है. प्रदेश में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में डॉक्टर और रेजिडेंट डॉक्टर के पदों को जल्द भरे जाने के मुख्यमंत्री के बयान पर वाइस चांसलर सांसद सुरेंद्र कश्यप ने कहा कि यह यूनिवर्सिटी के प्रीव्यू में नहीं , लेकिन मुख्यमंत्री ने यदि आश्वासन दिया है तो इस पर अमल किया जाएगा
प्लेसमेंट को करेंगे बेहतर:मेडिकल यूनिवर्सिटी के साथ एफिलिएटिड नर्सिंग कॉलेज में फीस बढ़ जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई मामला या शिकायत परिजनों की तरफ से ध्यान में नहीं आई. बीडीएस की प्रदेश भर के कई कॉलेज में खाली रहने पर उन्होंने कहा कि सभी कॉलेजों में पढ़ाई ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के स्तर को बेहतर किया जाएगा ,ताकि इसकी तरफ स्टूडेंट्स की सूची बड़े और उन्हें बेहतर सुविधाएं मिले.