ETV Bharat / city

NIT हमीरपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर की PGI में मौत, कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव - असिस्टेंट प्रोफेसर कोरोना पॉजिटिव

एनआईटी हमीरपुर में सेवारत एक 28 वर्षीय असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-2 की रिपोर्ट मौत के एक दिन बाद बुधवार को पॉजिटिव आई है. वहीं एहतियातन उनके संपर्क में संस्थान के तीन प्रोफेसर समेत आधा दर्जन लोगों को संस्थान ने आइसोलेट होने के निर्देश जारी किए हैं.

NIT Hamirpur assistant professor died in PGI
एनआईटी हमीरपुर
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 1:30 PM IST

हमीरपुरः नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) हमीरपुर में सेवारत एक 28 वर्षीय असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-2 की रिपोर्ट मौत के एक दिन बाद बुधवार को पॉजिटिव आई है. उनके संपर्क में संस्थान के तीन प्रोफेसर समेत आधा दर्जन लोग आए हैं. जिन्हें संस्थान ने आइसोलेट होने के निर्देश जारी किए हैं.

बता दें कि सोमवार सुबह असिस्टेंट प्रोफेसर को अपने आवास के कमरे में बेहोशी की हालत में पाया गया था. संस्थान के स्टॉफ ने उसे उपचार के लिए डॉ. राधा कृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर में पहुंचाया.

यहां पर प्राथमिक उपचार और सीटी स्कैन के बाद गंभीर हालत को देखते हुए हमीरपुर अस्पताल के चिकित्सकों ने प्रोफेसर को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया. जहां पर उसकी मौत हो गई. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सक भी उसके संपर्क में आए हैं.

जानकारी के अनुसार प्रोफेसर उड़ीसा का रहने वाला था और वर्ष 2019 में ही एनआईटी हमीरपुर के मैकेनिकल विभाग में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-2 के पद पर उसकी नियुक्ति हुई थी. उड़ीसा से लौटने के बाद प्रौफेसर हमीरपुर एनआईटी में 14 दिन तक क्वारंटाइन था. इसके अलावा क्वारंटाइन अवधि पूरी होने के बाद एक दिन ही अपने आवास पर रहा.

सोमवार सुबह असिस्टेंट प्रोफेसर को उसके परिजनों ने फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. शक होने पर घर वालों ने एनआईटी में इसकी जानकारी दी, जिसके बाद संस्थान के प्रोफेसर सरकारी आवास पर पहुंचे और खिड़की से झांकने पर देखा तो प्रोफेसर फर्श पर गिरा हुआ था.

एनआईटी हमीरपुर के रजिस्ट्रार प्रो. योगेश गुप्ता ने कहा कि मैकेनिकल विभाग के एक असिस्टेंट प्रोफेसर की पीजीआई चंडीगढ़ अस्पताल में मौत हुई है. चंडीगढ़ पीजीआई में उसका कोरोना सैंपल लिया गया था, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए हैं.

हमीरपुरः नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) हमीरपुर में सेवारत एक 28 वर्षीय असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-2 की रिपोर्ट मौत के एक दिन बाद बुधवार को पॉजिटिव आई है. उनके संपर्क में संस्थान के तीन प्रोफेसर समेत आधा दर्जन लोग आए हैं. जिन्हें संस्थान ने आइसोलेट होने के निर्देश जारी किए हैं.

बता दें कि सोमवार सुबह असिस्टेंट प्रोफेसर को अपने आवास के कमरे में बेहोशी की हालत में पाया गया था. संस्थान के स्टॉफ ने उसे उपचार के लिए डॉ. राधा कृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर में पहुंचाया.

यहां पर प्राथमिक उपचार और सीटी स्कैन के बाद गंभीर हालत को देखते हुए हमीरपुर अस्पताल के चिकित्सकों ने प्रोफेसर को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया. जहां पर उसकी मौत हो गई. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सक भी उसके संपर्क में आए हैं.

जानकारी के अनुसार प्रोफेसर उड़ीसा का रहने वाला था और वर्ष 2019 में ही एनआईटी हमीरपुर के मैकेनिकल विभाग में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-2 के पद पर उसकी नियुक्ति हुई थी. उड़ीसा से लौटने के बाद प्रौफेसर हमीरपुर एनआईटी में 14 दिन तक क्वारंटाइन था. इसके अलावा क्वारंटाइन अवधि पूरी होने के बाद एक दिन ही अपने आवास पर रहा.

सोमवार सुबह असिस्टेंट प्रोफेसर को उसके परिजनों ने फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. शक होने पर घर वालों ने एनआईटी में इसकी जानकारी दी, जिसके बाद संस्थान के प्रोफेसर सरकारी आवास पर पहुंचे और खिड़की से झांकने पर देखा तो प्रोफेसर फर्श पर गिरा हुआ था.

एनआईटी हमीरपुर के रजिस्ट्रार प्रो. योगेश गुप्ता ने कहा कि मैकेनिकल विभाग के एक असिस्टेंट प्रोफेसर की पीजीआई चंडीगढ़ अस्पताल में मौत हुई है. चंडीगढ़ पीजीआई में उसका कोरोना सैंपल लिया गया था, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.