हमीरपुरः बेरोजगार बेरोजगार कला अध्यापक संघ हमीरपुर हमीरपुर ने शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज से मिलकर जल्द नियुक्ति की मांग उठाई. संघ पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि कला अध्यापकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.
अपनी समस्या को लेकर बेरोजगार कला अध्यापक संघ ने जनमंच में भी अपनी मांग को उजागर किया, लेकिन उन्हें यहां से भी यह कहकर टाल दिया गया कि यह जनमंच का विषय नहीं है. बेरोजगार कला अध्यापक संघ जिला इकाई हमीरपुर की अध्यक्ष अंजना कुमारी का कहना है कि जल्द से जल्द कला अध्यापकों के पदों को भरने की मांग उठाई गई है.
जिला प्रधान ने नसीहत देते हुए कहा कि सरकार ने स्टैंडिंग पुल की शर्त रखी है जिसके तहत उन स्कूलों में ही कला अध्यापक नियुक्त किए जा रहे हैं जिनमें विद्यार्थियों की संख्या सबसे अधिक है, ऐसे में अधिकतर स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 100 से कम होने पर प्रदेश में लगभग 6,000 से अधिक का बेरोजगार कला अध्यापकों को नौकरी नहीं मिल पा रही है. हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में 15 सौ से अधिक कला अध्यापकों के पद रिक्त चल रहे हैं.
दरअसल, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज को जब बेरोजगार कला अध्यापक संघ हमीरपुर इकाई ने ज्ञापन सौंपा तो उन्होंने कहा कि यह निर्णय सरकार का है. इस पर बेरोजगार कला अध्यापकों का कहना है कि मंत्री ही तो सरकार को चला रहे हैं. ऐसे में वे अपनी मांग किसके समक्ष रखें. सुनवाई ना होने से आहत कला अध्यापकों ने जल्द से जल्द स्टैंडिंग पुल के शर्त को हटाकर नियुक्ति की मांग उठाई है.
ये भी पढ़ें- जन्मदिन विशेष: छात्र राजनीति से सत्ता के शिखर तक सीएम जयराम ठाकुर का सफर