ETV Bharat / city

भारत-चीन झड़प में LAC पर हमीरपुर का जवान अंकुश ठाकुर शहीद - Ankush Thakur news

हमीरपुर का 21 वर्षीय जवान शहीद हो गया है. इस खबर के सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर है. वहीं, शहीद जवान अंकुश ठाकुर साल 2018 में पंजाब रेजीमेंट में भर्ती हुआ था. शहीद अंकुश ठाकुर उपमंडल भोरंज के गांव कड़होता का रहने वाला था.

अंकुश ठाकुर, शहीद जवान
martyred Ankush Thakur
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 9:27 AM IST

Updated : Jun 17, 2020, 1:41 PM IST

हमीरपुर: लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच सोमवार की रात हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने की सूचना है. इन 20 भारतीय जवानों में देवभूमि हिमाचल के हमीरपुर जिला का 21 वर्षीय जवान भी शहीद हुआ है.

पूरा जिला यह खबर सुनकर गमगीन है. शहीद जवान अंकुश ठाकुर (21) 2018 में पंजाब रेजीमेंट में भर्ती हुए थे. शहीद अंकुश ठाकुर उपमंडल भोरंज के गांव कड़होता के रहने वाले थे. एसडीएम भोरंज अमित कुमार ने जवान के शहीद होने की पुष्टि की है.

अंकुश ठाकुर के पिता और दादा भी भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं. 10 माह पहले ही अंकुश ने रंगरूटी काटकर घर से सेना की नौकरी ज्वाइन की थी. शहीद का छोटा भाई कक्षा छह में पढ़ाई कर रहा है.

जैसे ही 21 वर्षीय जवान के शहीद होने की सूचना सेना मुख्यालय से ग्राम पंचायत कड़ोहता को फोन द्वारा दी गई तो हमीरपुर जिले में शोक की लहर दौड़ गई.

ग्राम पंचायत कड़ोहता के वार्ड पंच विनोद कुमार ने बताया कि उन्हें सेना मुख्यालय से फोन पर सूचना मिली है कि पंचायत का रहने वाला सैनिक अंकुश ठाकुर भारत-चीन एलएसी झड़प के दौरान शहीद हो गया है.

उधर, जब इस बारे में एसडीम भोरंज अमित कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जवान के शहीद होने की सूचना मिली है.

हमीरपुर: लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच सोमवार की रात हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने की सूचना है. इन 20 भारतीय जवानों में देवभूमि हिमाचल के हमीरपुर जिला का 21 वर्षीय जवान भी शहीद हुआ है.

पूरा जिला यह खबर सुनकर गमगीन है. शहीद जवान अंकुश ठाकुर (21) 2018 में पंजाब रेजीमेंट में भर्ती हुए थे. शहीद अंकुश ठाकुर उपमंडल भोरंज के गांव कड़होता के रहने वाले थे. एसडीएम भोरंज अमित कुमार ने जवान के शहीद होने की पुष्टि की है.

अंकुश ठाकुर के पिता और दादा भी भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं. 10 माह पहले ही अंकुश ने रंगरूटी काटकर घर से सेना की नौकरी ज्वाइन की थी. शहीद का छोटा भाई कक्षा छह में पढ़ाई कर रहा है.

जैसे ही 21 वर्षीय जवान के शहीद होने की सूचना सेना मुख्यालय से ग्राम पंचायत कड़ोहता को फोन द्वारा दी गई तो हमीरपुर जिले में शोक की लहर दौड़ गई.

ग्राम पंचायत कड़ोहता के वार्ड पंच विनोद कुमार ने बताया कि उन्हें सेना मुख्यालय से फोन पर सूचना मिली है कि पंचायत का रहने वाला सैनिक अंकुश ठाकुर भारत-चीन एलएसी झड़प के दौरान शहीद हो गया है.

उधर, जब इस बारे में एसडीम भोरंज अमित कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जवान के शहीद होने की सूचना मिली है.

Last Updated : Jun 17, 2020, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.