ETV Bharat / city

देवभूमि के मंदिरों और घरों में जल रहा मिलावटी धूप, अधिकारियों के पास नहीं कोई जवाब - देवभूमि के मंदिर

हमीरपुर के बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध के मंदिर में मिलावटी धूप को ही जलाया जा रहा है. श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में एलर्जी समेत अन्य कई परेशानियां सामने आई है.

Adulterated incense being used in Baba Balaknath Temple
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 2:36 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध के मंदिर में मिलावटी धूप को ही जलाया जा रहा है. इस धूप से लोग घातक बीमारियों का शिकार बन सकते हैं. जिला परिषद हमीरपुर के त्रैमासिक मासिक हाउस में इस विषय पर चर्चा में विभाग के अधिकारियों के पास इसका जवाब नहीं था.

बता दें कि बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध में वर्ष 2010 से धूप बनाने की मशीन खराब है. वर्षों से इस मशीन में बनने वाले धूप को ही बालक नाथ के दरबार में जलाया जाता था लेकिन जब मशीन खराब होने के बाद बाजार से ही धूप खरीदा जा रहा है. इस गंभीर समस्या पर चर्चा के दौरान अधिकारी दूसरे विभाग पर जिम्मेदारी थोपते नजर आए.

वीडियो.

श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में एलर्जी समेत अन्य कई परेशानियां सामने आई है जिसकी शिकायतें जिला परिषद तक पहुंची और इसकी चर्चा भी हाउस में हुई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला पाया है. वहीं, जिला परिषद के अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने इस मामले में डीसी हमीरपुर से बात कर जल्द ही बाबा बालक नाथ दियोट सिद्ध मंदिर में धूप बनाने वाली मशीन को ठीक करवाने का दावा किया है.

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध के मंदिर में मिलावटी धूप को ही जलाया जा रहा है. इस धूप से लोग घातक बीमारियों का शिकार बन सकते हैं. जिला परिषद हमीरपुर के त्रैमासिक मासिक हाउस में इस विषय पर चर्चा में विभाग के अधिकारियों के पास इसका जवाब नहीं था.

बता दें कि बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध में वर्ष 2010 से धूप बनाने की मशीन खराब है. वर्षों से इस मशीन में बनने वाले धूप को ही बालक नाथ के दरबार में जलाया जाता था लेकिन जब मशीन खराब होने के बाद बाजार से ही धूप खरीदा जा रहा है. इस गंभीर समस्या पर चर्चा के दौरान अधिकारी दूसरे विभाग पर जिम्मेदारी थोपते नजर आए.

वीडियो.

श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में एलर्जी समेत अन्य कई परेशानियां सामने आई है जिसकी शिकायतें जिला परिषद तक पहुंची और इसकी चर्चा भी हाउस में हुई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला पाया है. वहीं, जिला परिषद के अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने इस मामले में डीसी हमीरपुर से बात कर जल्द ही बाबा बालक नाथ दियोट सिद्ध मंदिर में धूप बनाने वाली मशीन को ठीक करवाने का दावा किया है.

Intro:सावधान: देवभूमि के मंदिरों और घरों में जल रहा मिलावटी धूप, एलर्जी और घातक बीमारियां की चपेट में आ रहे श्रद्धालु
हमीरपुर।
देवभूमि कहे जाने वाले हिमाचल के मंदिरों और घरों में घटिया क्वालिटी का धूप जल रहा है। आस्था से जुड़े इस मसले पर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करते हुए बाजार में सरेआम मिलावटी धूप को बेचा जा रहा है और कोई पूछने वाला तक नहीं है। हैरानी का विषय तो यहां है कि उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध के मंदिर में भी इस मिलावटी धूप को ही जलाया जा रहा है यह धूप आपको बीमार नहीं बल्कि कहीं घातक बीमारियों का शिकार भी बना सकता है। जिला परिषद हमीरपुर के त्रैमासिक मासिक हाउस में इस विषय पर चर्चा तो हुई है लेकिन किसी भी विभाग के अधिकारी के पास इसका जवाब नहीं था कि इस पर कार्रवाई कौन करेगा।

अधिकारी इस गंभीर मसले को लेकर एक दूसरे विभाग पर जिम्मेवारी थोप रहे हैं लेकिन बड़ा सवाल यह भी है कि उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ कहीं जाने वाले बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में इस तरह से आस्था से खिलवाड़ कहां तक वाजिब है. क्या मंदिर अधिकारी और स्थानीय प्रशासन का यह जिम्मा नहीं है कि जिस मंदिर में हर वर्ष करोड़ों रुपए का चढ़ावा चढ़ता है और लाखों श्रद्धालु शीश नवाने आते हैं वहां पर जलने वाले धूप की क्वालिटी को जलाने से पहले जांच लिया जाए.
एक सर्वे के मुताबिक मिलावटी और केमिकल युक्त धूप के प्रयोग से कैंसर जैसी घातक बीमारियां भी आपको अपनी चपेट में ले सकती हैं लेकिन बाजार में बिकने वाला धूप किस क्वालिटी का है इस पर किसी की नजर नहीं है।

आपको बता दें कि बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध में वर्ष 2010 से धूप बनाने की मशीन खराब है वर्षों से इस मशीन में बनने वाले धूप को ही बालक नाथ के दरबार में जलाया जाता था लेकिन जब से यह मशीन खराब है और बाजार से ही धूप खरीदा जा रहा है जिससे कि श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में एलर्जी समेत अन्य कई परेशानियां सामने आई है जिस की शिकायतें जिला परिषद तक पहुंची और इसकी चर्चा भी हाउस में हुई। लेकिन किसी की तरफ से कोई जवाब तक नहीं मिला है विभागीय अधिकारी इसे लेकर अनभिज्ञता जाहिर कर रही है वहीं जिला परिषद के अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने इस मामले में डीसी हमीरपुर से बात कर जल्द ही बाबा बालक नाथ दियोट सिद्ध मंदिर में धूप बनाने वाली मशीन को ठीक करवाने का दावा किया है।

बाइट
जिला परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध में धूप बनाने की अपनी एक मशीन थी जो कि वर्ष 2010 से खराब है बाजार में घटिया अच्छी क्वालिटी का धूप नहीं मिल रहा है। इस तरह की शिकायतें मिली हैं डीसी हमीरपुर से इस बारे में बात की गई है जल्द से जल्द उस मशीन को ठीक करवाया जाएगा।







Body:yh


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.