हमीरपुर: चुनावी साल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हिमाचल के एजुकेशन हब कहे जाने वाले हमीरपुर जिले में आएंगे. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और हिमाचल के प्रभारी सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के (Arvind Kejriwal and Bhagwant Mann Visit To Hamirpur) बाद आम आदमी पार्टी के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब हिमाचल में खुद कमान संभालने का फैसला किया है.
हमीरपुर जिले में आम आदमी पार्टी शिक्षा के जरिए दस्तक देने का प्रयास करेगी. आम आदमी पार्टी हमीरपुर के जिला अध्यक्ष धनीराम धीमान ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 11 जून को हमीरपुर के टाउन हॉल में जनता से सीधा संवाद करेंगे. चुनावी साल में हिमाचल में बड़ी रैलियां न करके पार्टी अब इंडोर टाउन हॉल कार्यक्रम के माध्यम से जनता से सीधा संवाद करने जा रही है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के जिले में पहली दस्तक: दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के गृह संसदीय क्षेत्र से इसका आगाज करने जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक केजरीवाल 11 जून को हमीरपुर में टाउन हॉल कार्यक्रम करके जनता के साथ सीधा संवाद करने वाले हैं. इंडोर होने वाले इस कार्यक्रम में सीमित संख्या में जनता से संवाद कर शिक्षा के अलावा स्वास्थ्य, महंगाई और रोजगार जैसे ज्वलंत मुद्दों पर केंद्र और हिमाचल सरकार को घेरा जाएगा.
भाषण नहीं संवाद को तवज्जो देने का प्रयास: केजरीवाल हिमाचल में संवाद करने पर अधिक तवज्जो दे रहे हैं. वह चुनावी साल (Aam Aadmi Party Himachal) में भाषण से गुरेज करते हुए नजर आ रहे हैं. जनता से सीधा संवाद कर वह दो तरफा वार्ता करेंगे. विदित रहे कि दो दिन पहले ही आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में अपना संगठन घोषित किया है. प्रदेश अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष व क्षेत्रों के प्रभारियों की तैनाती की गई है. ऐसे में केजरीवाल अब अपने पूरे संगठन के साथ जनता के बीच जाकर उनसे संवाद करने वाले हैं.
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने हमीरपुर में दो दिवसीय भाजपा कार्यसमिति की बैठकें आयोजित करके मिशन रिपीट चुनावी साल में संकल्प लिया है और शुक्रवार को हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी हमीरपुर जिले के दौरे पर हैं. प्रतिभा सिंह शुक्रवार को सर्किट हाउस हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होंगी और इस बीच शनिवार को आम आदमी पार्टी के कर्ता-धर्ता एजुकेशन हब हमीरपुर में पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें: Pratibha Singh: कांग्रेस में कौन होगा CM इसकी चिंता न करे भाजपा, गुजरात और हिमाचल में बनेगी CONGRESS की सरकार