हमीरपुर: जिला के उपमंडल बड़सर के डीएवी स्कूल के पास खेंडा, रकड़ियालए, कोहलड़ीए, लकूही और बस्सी के लिए करीब 40 साल पहले बनी संपर्क सड़क को एक परिवार ने रोक दिया है. दरअसल गुरुवार को पीडब्ल्यूडी के जेई, पुलिस टीम और ग्रामीण मौके पर सड़क खुलने के लिए पहुंचे, लेकिन संबंधित परिवार ने किसी की नहीं सुनी.
परिवार के सचिन और उसकी मां मीना ने सभी अधिकारियों से कहा कि ये जमीन उनकी मालिकाना हक में है, जिससे यहां से सड़क नहीं निकलेगी. उन्होंने कहा कि जमीन से संबंधित उनके पास स्टे भी है, तभी प्रधान पवन राणा ने बताया कि जब ये सड़क बनी थी, तो सबकी सहमति से बनी थी.
ये भी पढ़ें: पलोहटा की कैंसर पीड़िता सीमा की मदद को बढ़े हाथ, जयराम सरकार ने दी पांच लाख की सहायता
स्थानीय निवासी पवन कुमार ने बताया कि ये सड़क 50 साल पुरानी है और कोई भी इसे खोलने से नहीं रोक सकता. उन्होंने कहा कि इस मार्ग को रोकने से पांच गांव के लिए जाने वाला रास्ता बंद है. अगर मार्ग नहीं खोला गया तो गांववासी नेशनल हाईवे पर चक्का जाम करेंगे.
नगर परिषद ईओ केएल ठाकुर ने कहा कि ये मार्ग कई साल पुराना है और इस मार्ग से पांच गांवों के लोग गुजरते हैं. उक्त परिवार ने रास्ते को ये कहकर बंद कर दिया है कि ये उनकी अपनी जमीन है और यहां से किसी को भी रास्ता नहीं दिया जाएगा. ऐसे में उन्होंने पीडब्ल्यूडी से अपील की कि इस समस्या का जल्द समाधान किया जाए, ताकि आने-जाने वाले लोगों को परेशानी ना हो.
केएल ठाकुर ने कहा कि पीडब्ल्यूडी ने इस पर 40 लाख रुपये खर्च किए हैं और सड़क पर रोक लगाने के लिए जो कागज दिखाए गए हैं, वो सड़क रोकने की इजाजत नहीं देते हैं.
ये भी पढ़ें: शिखर की ओर हिमाचल! सीएम के गृह जिला में ऐसे अस्पताल पहुंचाए जाते हैं मरीज
पीडब्ल्यूडी के जेई नीतीश ने उक्त परिवार को समझाया कि कोई भी इस तरह से मार्ग बंद नहीं कर सकता. सड़क न खोलने पर परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी जिसके बाद संबंधित परिवार सड़क खोलने के लिए मान गया.