ETV Bharat / city

हमीरपुर में पांच गांवों को जोड़ने वाली सड़क पर एक परिवार ने लगाई रोक, अधिकारियों ने दी ये चेतावनी

author img

By

Published : Jan 17, 2020, 3:25 PM IST

जिला हमीरपुर के बड़सर में पांच गांवों को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग को खोलने पर स्थानीय परिवार ने रोक लगा दी है. परिवार के सदस्यों को कहना है कि जिस जमीन पर सड़क बनी है, वो उनका मालिकाना हक है. इसलिए यहां से मार्ग नहीं खोला जाएगा.

A family blocked the road connecting five villages in Hamirpur
सड़क खोलने से मना करता परिवार

हमीरपुर: जिला के उपमंडल बड़सर के डीएवी स्कूल के पास खेंडा, रकड़ियालए, कोहलड़ीए, लकूही और बस्सी के लिए करीब 40 साल पहले बनी संपर्क सड़क को एक परिवार ने रोक दिया है. दरअसल गुरुवार को पीडब्ल्यूडी के जेई, पुलिस टीम और ग्रामीण मौके पर सड़क खुलने के लिए पहुंचे, लेकिन संबंधित परिवार ने किसी की नहीं सुनी.

परिवार के सचिन और उसकी मां मीना ने सभी अधिकारियों से कहा कि ये जमीन उनकी मालिकाना हक में है, जिससे यहां से सड़क नहीं निकलेगी. उन्होंने कहा कि जमीन से संबंधित उनके पास स्टे भी है, तभी प्रधान पवन राणा ने बताया कि जब ये सड़क बनी थी, तो सबकी सहमति से बनी थी.

वीडियो

ये भी पढ़ें: पलोहटा की कैंसर पीड़िता सीमा की मदद को बढ़े हाथ, जयराम सरकार ने दी पांच लाख की सहायता

स्थानीय निवासी पवन कुमार ने बताया कि ये सड़क 50 साल पुरानी है और कोई भी इसे खोलने से नहीं रोक सकता. उन्होंने कहा कि इस मार्ग को रोकने से पांच गांव के लिए जाने वाला रास्ता बंद है. अगर मार्ग नहीं खोला गया तो गांववासी नेशनल हाईवे पर चक्का जाम करेंगे.

नगर परिषद ईओ केएल ठाकुर ने कहा कि ये मार्ग कई साल पुराना है और इस मार्ग से पांच गांवों के लोग गुजरते हैं. उक्त परिवार ने रास्ते को ये कहकर बंद कर दिया है कि ये उनकी अपनी जमीन है और यहां से किसी को भी रास्ता नहीं दिया जाएगा. ऐसे में उन्होंने पीडब्ल्यूडी से अपील की कि इस समस्या का जल्द समाधान किया जाए, ताकि आने-जाने वाले लोगों को परेशानी ना हो.

केएल ठाकुर ने कहा कि पीडब्ल्यूडी ने इस पर 40 लाख रुपये खर्च किए हैं और सड़क पर रोक लगाने के लिए जो कागज दिखाए गए हैं, वो सड़क रोकने की इजाजत नहीं देते हैं.

ये भी पढ़ें: शिखर की ओर हिमाचल! सीएम के गृह जिला में ऐसे अस्पताल पहुंचाए जाते हैं मरीज

पीडब्ल्यूडी के जेई नीतीश ने उक्त परिवार को समझाया कि कोई भी इस तरह से मार्ग बंद नहीं कर सकता. सड़क न खोलने पर परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी जिसके बाद संबंधित परिवार सड़क खोलने के लिए मान गया.

हमीरपुर: जिला के उपमंडल बड़सर के डीएवी स्कूल के पास खेंडा, रकड़ियालए, कोहलड़ीए, लकूही और बस्सी के लिए करीब 40 साल पहले बनी संपर्क सड़क को एक परिवार ने रोक दिया है. दरअसल गुरुवार को पीडब्ल्यूडी के जेई, पुलिस टीम और ग्रामीण मौके पर सड़क खुलने के लिए पहुंचे, लेकिन संबंधित परिवार ने किसी की नहीं सुनी.

परिवार के सचिन और उसकी मां मीना ने सभी अधिकारियों से कहा कि ये जमीन उनकी मालिकाना हक में है, जिससे यहां से सड़क नहीं निकलेगी. उन्होंने कहा कि जमीन से संबंधित उनके पास स्टे भी है, तभी प्रधान पवन राणा ने बताया कि जब ये सड़क बनी थी, तो सबकी सहमति से बनी थी.

वीडियो

ये भी पढ़ें: पलोहटा की कैंसर पीड़िता सीमा की मदद को बढ़े हाथ, जयराम सरकार ने दी पांच लाख की सहायता

स्थानीय निवासी पवन कुमार ने बताया कि ये सड़क 50 साल पुरानी है और कोई भी इसे खोलने से नहीं रोक सकता. उन्होंने कहा कि इस मार्ग को रोकने से पांच गांव के लिए जाने वाला रास्ता बंद है. अगर मार्ग नहीं खोला गया तो गांववासी नेशनल हाईवे पर चक्का जाम करेंगे.

नगर परिषद ईओ केएल ठाकुर ने कहा कि ये मार्ग कई साल पुराना है और इस मार्ग से पांच गांवों के लोग गुजरते हैं. उक्त परिवार ने रास्ते को ये कहकर बंद कर दिया है कि ये उनकी अपनी जमीन है और यहां से किसी को भी रास्ता नहीं दिया जाएगा. ऐसे में उन्होंने पीडब्ल्यूडी से अपील की कि इस समस्या का जल्द समाधान किया जाए, ताकि आने-जाने वाले लोगों को परेशानी ना हो.

केएल ठाकुर ने कहा कि पीडब्ल्यूडी ने इस पर 40 लाख रुपये खर्च किए हैं और सड़क पर रोक लगाने के लिए जो कागज दिखाए गए हैं, वो सड़क रोकने की इजाजत नहीं देते हैं.

ये भी पढ़ें: शिखर की ओर हिमाचल! सीएम के गृह जिला में ऐसे अस्पताल पहुंचाए जाते हैं मरीज

पीडब्ल्यूडी के जेई नीतीश ने उक्त परिवार को समझाया कि कोई भी इस तरह से मार्ग बंद नहीं कर सकता. सड़क न खोलने पर परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी जिसके बाद संबंधित परिवार सड़क खोलने के लिए मान गया.

Intro:पांच गांवों खेंडा रकड़ियालए कोहलड़ीए लकूही और बस्सी के लिए करीब 35.40 साल पहले बनी संपर्क सड़क रोकी
Barsat hamirpur
डीएवी स्कूल के पास पांच गांवों खेंडा रकड़ियालए कोहलड़ीए लकूही और बस्सी के लिए करीब 35.40 साल पहले बनी संपर्क सड़क को एक परिवार ने रोक दिया। वीरवार को पीडब्ल्यूडी के जेई सहित पुलिस टीम ग्रामीण मौके पर सड़क को खुलने के लिए पहुंचेए लेकिन संबंधित परिवार ने किसी की नहीं सुनी। सचिन और उसकी मां मीना का साफ कहना था कि यह जमीन उनकी मलकीयती भूमि निकली है। यहां से सड़क हरगिज नहीं दी जाएगी। इसका स्टे भी ले रखा है। जबकि ग्रामीणों में ग्राम सुधार सभा के प्रधान पवन राणा का कहना था कि जब यह सड़क बनी थी तो सबकी सहमति से बनी थी। Body:Byte 01
गा्रमीण पवन कुमार ने बताया कि ये सडक मार्ग 50 वर्ष पुराना है और कोई भी इसे नही रोक सकता । उन्होनें कहा कि इस मार्ग को रोकने से पांच गांवों का रास्ता रूका हुआ है । उन्होेनें कहा कि अगर मार्ग खेला नहीं जाता है तो गांववासी इकटठा हांेकर नेशनल रोड पर चक्का जाम करेगें
Byte 2
के एल ठाकुर ने कहा कि ये मार्ग कई साल पुराना है और इस मार्ग से पांच गांवों के लोग इस मार्ग से गुजरते हैं । स्थानीय गांववासी ने उस रास्ते को ये कहकर बंद कर दिया कि ये उनकी अपनी जमीन है और यंहा से किसी को भी रास्ता नही दिया जाएगा। ठाकुर ने पीडब्ल्यू डी विभाग से अपील की कि इस समस्या का जल्दी समादान निकाला जाए ताकि यंहा पर रहने वाले और आने जाने वाले लोगों को परेशानी ना हो ।Conclusion:पीडब्ल्यूडी ने इस पर करीब 40 लाख रुपए खर्च किए हैं। इसे कोई बंद नहीं कर सकता है। अगर सड़क को बंद करने के कोर्ट के आर्डर हैं तो दिखाओए जमीन के किसी भी नंबर का स्टे इसके लिए मान्य नहींए जो कागज स्टे के दिखाए जा रहे वह सड़क रोकने की इजाजत नहीं देते हैं। पीडब्ल्यूडी के जेई नितिश ने भी समझाया कि आप इस तरह सिनाजोरी से सड़क बंद नहीं कर सकतेए नहीं माने तो आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवानी पड़ेगी। पुलिस ने भी उनको ऐसा न करने के लिए समझा। उसके बाद विभागीय और ग्रामीणों के दवाब के बाद संबंधित परिवार वाले सड़क खोलने के लिए मानेए लेकिन उन्होंने साफ कियाए सबके सामने निशानदेही लेंगेए उसके बाद काेर्ट से सड़क बंद करने को स्टे लेंगेए अगर सड़क बंद को मंजूरी तो दोबारा से इसे बंद कर देंगे। जिस पर ग्रामीणों ने भी सहमति दे दी। उसके बाद सड़क खोली गई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.