हमीरपुरः कोविड-19 की महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने में हमीरपुर जिला के प्रयास जारी हैं. इसमें सभी लोगों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है. गुरुवार को हमीरपुर से भेजे कोरोना वायरस की जांच के लिए 63 सैंपल भेजे. इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
इसके अतिरिक्त 13 नमूने जांच के लिए और भी भेजे गए हैं जिनकी रिपोर्ट आनी बाकि है. इन्हें मिलाकर जिला से अभी तक 76 नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने बताया कि प्रदेश और जिलों में चिह्नित हॉट-स्पॉट से 15 मार्च, 2020 से पहले और बाद में हमीरपुर जिला में आए लोगों के नमूने एहतियातन जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष वाहन द्वारा सुरक्षित ढंग से नमूने एकत्रित किए जा रहे हैं, जिसमें संभावित व्यक्ति एवं स्वास्थ्य कर्मी का सीधा सम्पर्क नहीं होता. आज भोरंज क्षेत्र में इस वाहन की सहायता से नमूने लिए गए.
डीसी हमीरपुर ने कहा कि जिला में स्थापित विभिन्न क्वारंटाइन सुविधा स्थलों में अभी तक 46 व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया है. स्वास्थ्य कर्मी इनकी समुचित देखभाल कर रहे हैं. कोविड-19 प्रभावित देशों की यात्रा से हमीरपुर जिला में लौटे 295 में से 255 लोगों ने अपनी निगरानी का समय पूरा कर लिया हैै जबकि 33 लोग अभी भी निगरानी में हैं.
वहीं, सात अन्य पहले ही जिला से बाहर जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि दूसरे जिलों से सटे सभी बैरियर पर थर्मल स्कैनिंग के माध्यम से जांच सुनिश्चित की गई है, जिसके लिए स्वास्थ्य तथा पुलिस विभाग संयुक्त रूप से कार्य कर रहे हैं.