ETV Bharat / city

HRTC buses closed in hamirpur: वीकेंड पर हमीरपुर में एचआरटीसी के 50 फीसदी से अधिक लोकल रूट रहेंगे बंद - corona cases in himachal

शनिवार और रविवार को सरकारी अवकाश के चलते एचआरटीसी डिपो हमीरपुर प्रबंधन ने एचआरटीसी के 50 फीसदी से अधिक लोकल बस रूट बंद रखने का फैसला (hrtc buses closed in hamirpur) लिया है. हालांकि शुक्रवार को लोकल और लंबे रूट पर 120 के लगभग बसें चलेंगी. वहीं, एचआरटीसी डिपो हमीरपुर के डीडीएम ने लोगों से सफर के दौरान कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील (HRTC buses closed in hp) की है.

HRTC buses closed in hamirpur
हमीरपुर में वीकेंड पर बसे बंद
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 2:23 PM IST

Updated : Jan 13, 2022, 2:31 PM IST

हमीरपुर: वीकेंड पर हमीरपुर जिले में एचआरटीसी के 50 फीसदी से अधिक लोकल बस रूट बंद (hrtc buses closed in hamirpur) रहेंगे. शनिवार और रविवार को सरकारी अवकाश के चलते एचआरटीसी डिपो हमीरपुर प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है. हालांकि शुक्रवार को लोकल और लंबे रूट पर 120 के लगभग बसें चलेंगी. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत प्रदेश सरकार की तरफ से वीकेंड पर दो दिन का अवकाश दिया गया है.

हाल ही में एचआरटीसी ने कुछ एक लोकल और लंबे रूट को बंद किया था, जिसमें दिल्ली का भी 1 बस रूट शामिल था. त्योहारों के दृष्टिगत सभी लंबे रूट को चलाने का एचआरटीसी डिपो हमीरपुर प्रबंधन ने निर्णय लिया है. जिससे बाहरी राज्य से हिमाचल लौटने वाले नौकरी पेशा लोगों को दिक्कत पेश नहीं (Buses closed in hamirpur) आएगी.

वीडियो.

एचआरटीसी डिपो हमीरपुर के डीडीएम विवेक लखन पाल ने कहा कि शुक्रवार को हमीरपुर जिला में रूटीन बसें चलाई (HRTC buses closed in hp) जाएंगी. उन्होंने कहा कि शनिवार और रविवार को बस रूट में कटौती किए जाने की संभावना है, क्योंकि इस दिन सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे और स्कूल कॉलेज भी बंद है. ऐसे में सवारी बहुत कम होगी, जिस वजह से 50% लोकल रूट ही चलाए जाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि स्टाफ को महामारी से बचाने के लिए अब बसों में सेनिटाइजेशन का कार्य एक बार फिर शुरू कर दिया गया है. साथ ही स्टाफ को भी मास्क और सेनिटाइजर वितरित किए जा रहे हैं.

वहीं, विवेक लखनपाल ने लोगों से अपील भी की है कि वह महामारी (corona cases in himachal) से बचाव के लिए सफर के दौरान सावधानी बरतें. बता दें, कोरोना संक्रमण के बढ़ने से घाटे से उबर रहे एचआरटीसी के लिए एक बार फिर से परेशानियां बढ़ गई है. एक दफा फिर बस रूट बंद होने से अब एचआरटीसी को राजस्व की दृष्टि से नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. धीरे-धीरे व्यवस्था पटरी पर लौट रही थी, लेकिन एक बार फिर कोरोना महामारी के कारण समस्याएं बढ़ने लगी हैं.

ये भी पढ़ें: Suicide In Paonta Sahib: पांवटा साहिब में युवक ने की आत्महत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

हमीरपुर: वीकेंड पर हमीरपुर जिले में एचआरटीसी के 50 फीसदी से अधिक लोकल बस रूट बंद (hrtc buses closed in hamirpur) रहेंगे. शनिवार और रविवार को सरकारी अवकाश के चलते एचआरटीसी डिपो हमीरपुर प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है. हालांकि शुक्रवार को लोकल और लंबे रूट पर 120 के लगभग बसें चलेंगी. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत प्रदेश सरकार की तरफ से वीकेंड पर दो दिन का अवकाश दिया गया है.

हाल ही में एचआरटीसी ने कुछ एक लोकल और लंबे रूट को बंद किया था, जिसमें दिल्ली का भी 1 बस रूट शामिल था. त्योहारों के दृष्टिगत सभी लंबे रूट को चलाने का एचआरटीसी डिपो हमीरपुर प्रबंधन ने निर्णय लिया है. जिससे बाहरी राज्य से हिमाचल लौटने वाले नौकरी पेशा लोगों को दिक्कत पेश नहीं (Buses closed in hamirpur) आएगी.

वीडियो.

एचआरटीसी डिपो हमीरपुर के डीडीएम विवेक लखन पाल ने कहा कि शुक्रवार को हमीरपुर जिला में रूटीन बसें चलाई (HRTC buses closed in hp) जाएंगी. उन्होंने कहा कि शनिवार और रविवार को बस रूट में कटौती किए जाने की संभावना है, क्योंकि इस दिन सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे और स्कूल कॉलेज भी बंद है. ऐसे में सवारी बहुत कम होगी, जिस वजह से 50% लोकल रूट ही चलाए जाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि स्टाफ को महामारी से बचाने के लिए अब बसों में सेनिटाइजेशन का कार्य एक बार फिर शुरू कर दिया गया है. साथ ही स्टाफ को भी मास्क और सेनिटाइजर वितरित किए जा रहे हैं.

वहीं, विवेक लखनपाल ने लोगों से अपील भी की है कि वह महामारी (corona cases in himachal) से बचाव के लिए सफर के दौरान सावधानी बरतें. बता दें, कोरोना संक्रमण के बढ़ने से घाटे से उबर रहे एचआरटीसी के लिए एक बार फिर से परेशानियां बढ़ गई है. एक दफा फिर बस रूट बंद होने से अब एचआरटीसी को राजस्व की दृष्टि से नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. धीरे-धीरे व्यवस्था पटरी पर लौट रही थी, लेकिन एक बार फिर कोरोना महामारी के कारण समस्याएं बढ़ने लगी हैं.

ये भी पढ़ें: Suicide In Paonta Sahib: पांवटा साहिब में युवक ने की आत्महत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

Last Updated : Jan 13, 2022, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.