ETV Bharat / city

एजुकेशन हब हमीरपुर के 5 विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए चयन - ज्य स्तरीय इंस्पायर मानक अवार्ड

एजुकेशन हब हमीरपुर (Education Hub Hamirpur ) के 5 विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए चयनित हुए हैं. चयनित विद्यार्थियों के माॅडल्स को आईआईटी व एनआईटी के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया जाता है. जिला विज्ञान पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल ने बताया कि इंस्पायर मानक अवार्ड के तहत जिला भर से 53 छात्रों का चयन किया गया, जिनमें से 5 छात्रों का चयन प्रतियोगिता के लिए किया गया. छात्रों को विभाग की तरफ से 10-10 हजार रुपये दिए गए हैं.

students selected for State Level Inspire Standard Award
हमीरपुर के 5 विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए चयन
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 3:54 PM IST

हमीरपुर: एजुकेशन हब हमीरपुर (Education Hub Hamirpur ) के 5 विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए चयन किया गया है. विद्यार्थियों में सृजनशीलता एवं रचनात्मक सोच को बढ़ावा देने के लिए देश भर में इंस्पायर अवार्ड मानक योजना को शुरू किया गया है, जिसके तहत चयनित विद्यार्थियों के माॅडल्स को आईआईटी व एनआईटी के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया जाता है. यह विद्यार्थियों के नवचारी प्रोत्साहन के लिए अभिनव योजना है.

हमीरपुर जिला शिक्षा विभाग (Hamirpur District Education Department) द्वारा भी वर्ष 2020-21 के लिए इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया, जिसमें जिला के सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के 53 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 5 का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया. इन दिनों कोरोना महामारी के कारण शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी हुई अधिकतर गतिविधियों को ऑनलाइन ही आयोजित किया जा रहा है. ऐसे में यह प्रतियोगिता भी जिला स्तर पर ऑनलाइन आयोजित हुई है और अब राज्य स्तर पर भी इसके आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.

इस संदर्भ में जिला विज्ञान पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल ने बताया कि इंस्पायर मानक अवार्ड के तहत जिला भर से 53 छात्रों का चयन किया गया, जिनको विभाग की तरफ से 10-10 हजार रुपये दिए गए हैं. इनकी जिला स्तरीय प्रतियोगिता 26 और 27 अक्टूबर को हुई थी. उन्होंने बताया कि जिला के पांच छात्रों का चयन राज्य स्तरीय इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए किया गया है, उन्होंने बताया कि इसमें से 2 बच्चे मिडिल स्कूल से भी चयनित किए गए हैं.

सुधीर चंदेल ने बताया कि चयनित किए गए छात्रों में शिवांशु शर्मा, अभिनव ठाकुर, सलौनी शर्मा, समर्थ कार्तिकेयन और सुधांशु ठाकुर के नाम शामिल हैं. इससे पहले भी हमीरपुर जिला से कहीं बच्चे राज्य और नेशनल लेवल पर इंस्पायर मानक अवार्ड योजना के तहत जिले का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. राष्ट्रीय स्तर पर हमीरपुर जिला के नन्हे वैज्ञानिकों की सोच को मंच प्राप्त हुआ है.

ये भी पढ़ें: कैबिनेट का फैसला: हिमाचल में अब सभी बच्चे जाएंगे स्कूल, एक क्लिक पर पढ़ें सारी जानकारी

ये भी पढ़ें: वैक्सीन की दूसरी डोज लेना भूले लोग, याद दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की कसरत

हमीरपुर: एजुकेशन हब हमीरपुर (Education Hub Hamirpur ) के 5 विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए चयन किया गया है. विद्यार्थियों में सृजनशीलता एवं रचनात्मक सोच को बढ़ावा देने के लिए देश भर में इंस्पायर अवार्ड मानक योजना को शुरू किया गया है, जिसके तहत चयनित विद्यार्थियों के माॅडल्स को आईआईटी व एनआईटी के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया जाता है. यह विद्यार्थियों के नवचारी प्रोत्साहन के लिए अभिनव योजना है.

हमीरपुर जिला शिक्षा विभाग (Hamirpur District Education Department) द्वारा भी वर्ष 2020-21 के लिए इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया, जिसमें जिला के सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के 53 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 5 का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया. इन दिनों कोरोना महामारी के कारण शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी हुई अधिकतर गतिविधियों को ऑनलाइन ही आयोजित किया जा रहा है. ऐसे में यह प्रतियोगिता भी जिला स्तर पर ऑनलाइन आयोजित हुई है और अब राज्य स्तर पर भी इसके आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.

इस संदर्भ में जिला विज्ञान पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल ने बताया कि इंस्पायर मानक अवार्ड के तहत जिला भर से 53 छात्रों का चयन किया गया, जिनको विभाग की तरफ से 10-10 हजार रुपये दिए गए हैं. इनकी जिला स्तरीय प्रतियोगिता 26 और 27 अक्टूबर को हुई थी. उन्होंने बताया कि जिला के पांच छात्रों का चयन राज्य स्तरीय इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए किया गया है, उन्होंने बताया कि इसमें से 2 बच्चे मिडिल स्कूल से भी चयनित किए गए हैं.

सुधीर चंदेल ने बताया कि चयनित किए गए छात्रों में शिवांशु शर्मा, अभिनव ठाकुर, सलौनी शर्मा, समर्थ कार्तिकेयन और सुधांशु ठाकुर के नाम शामिल हैं. इससे पहले भी हमीरपुर जिला से कहीं बच्चे राज्य और नेशनल लेवल पर इंस्पायर मानक अवार्ड योजना के तहत जिले का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. राष्ट्रीय स्तर पर हमीरपुर जिला के नन्हे वैज्ञानिकों की सोच को मंच प्राप्त हुआ है.

ये भी पढ़ें: कैबिनेट का फैसला: हिमाचल में अब सभी बच्चे जाएंगे स्कूल, एक क्लिक पर पढ़ें सारी जानकारी

ये भी पढ़ें: वैक्सीन की दूसरी डोज लेना भूले लोग, याद दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की कसरत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.