हमीरपुर: नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत शुक्रवार को जिला पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने पहली बार हमीरपुर जिला में बड़ी मात्रा में 5 किलोग्राम चरस बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि एक आरोपी हिस्ट्रीशीटर है जिस पर दो एनडीपीएस के मुकदमों के साथ कुल 12 केस दर्ज हैं.
जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस ने डीएसपी हेडक्वार्टर हितेश लखनपाल की अगुवाई में कार्रवाई करते हुए जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद के वार्ड नंबर 8 में दो आरोपियों से 5 किलो 68 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया मुख्य आरोपी अश्वनी कुमार उर्फ मल्लू हिस्ट्रीशीटर है. जिस पर दो एनडीपीएस के मुकदमों के साथ कुल 12 केस दर्ज है. इससे पहले भी उससे कई बार अवैध शराब और चरस बरामद की जा चुकी है. वहीं, दूसरा आरोपी विशाल शर्मा गोवा में किसी होटल में काम करता है.
ये भी पढ़ें: एक दूसरे पर आरोप लगाती रह गई बीजेपी-कांग्रेस सरकारें, 5 साल में दो गुना बढ़ गया नशे का कारोबार
आपको बता दें कि इससे पहले हमीरपुर पुलिस ने दिल्ली में एक नाइजीरियन से सिंथेटिक ड्रग चिट्टा बरामद किया था. वहीं, पिछले दिनों भोरंज थाना के तहत पुलिस ने काफी मात्रा में चिट्टा भी बरामद किया था.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 45 उम्मीदवार चुनाव में आजमाएंगे भाग्य, मंडी में 2 EVM से होगा मतदान
एसपी हमीरपुर अर्चित सेन ठाकुर ने कहा कि जिले में अब तक यह सबसे बड़ी मात्रा में चरस बरामद की गई. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नाका लगाकर हमीरपुर में ही आरोपियों को दबोचा है. एक आरोपी पर पहले से ही 12 केस दर्ज हैं. मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है.