ETV Bharat / city

पांच सितारा होटलों की पसंद बने आईएचएम हमीरपुर के स्टूडेंट, डिग्री की पढ़ाई के दौरान ही 28 का सेलेक्शन - होटल प्रबंधन संस्थान हमीरपुर

इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट हमीरपुर में डिग्री कोर्स कर रहे अंतिम वर्ष के 96 स्टूडेंट्स में से 28 का सेलेक्शन पांच सितारा होटल के लिए हुआ है. संस्थान के प्रिंसिपल एवं एडीएम हमीरपुर जितेंद्र सांजटा का कहना है कि बैचलर डिग्री के स्टूडेंट का प्लेसमेंट बेहतर हुआ है. कोरोना महामारी के बावजूद इस संस्थान के छात्रों को प्लेसमेंट में कोई परेशानी नहीं आई.

institute of hotel management hamirpur
आईएचएम हमीरपुर के छात्रों का 5 स्टार होटल में हुआ प्लेसमेंट.
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 6:03 PM IST

Updated : Mar 11, 2022, 6:52 PM IST

हमीरपुर: इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट हमीरपुर के स्टूडेंट्स का चयन नामी पांच सितारा होटल और हॉस्पिटैलिटी कंपनी के लिए हुआ है. हिमाचल में जिला शिमला के बाद हमीरपुर स्थित इस आईएचएम से निकले छात्र अब नामी होटलों में अपनी पहचान बनाने लगे हैं. कोरोना महामारी के बावजूद इस संस्थान के छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट मिला है. डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष के 96 में से 28 विद्यार्थियों का पांच सितारा होटल्स के लिए पढ़ाई के दौरान ही चयन हो गया है. इसके अलावा 52 स्टूडेंट ऐसे हैं जो इंटरव्यू के फाइनल राउंड में हैं और उनका चयन भी लगभग तय है.

संस्थान के एचओडी पुनीत बंटा ने बताया कि होटल ताज यशवंतपुर, होटल हिलटन, होटल हयात, होटल रेडिसन, होटल ली मैरिडियन, आईटीसी ग्रुप ऑफ होटल, लैमन ट्री होटल, क्लब महिंद्रा होटल, लीला पैलेस होटल, द ताज होटल, देवयानी इंटरनेशनल होटल, सेवन सीज होटल, जियो वर्ल्ड हॉस्पिटैलिटी, वर्मन हॉस्पिटैलिटी, हल्दी राम और जेडब्लयू मैरिट होटल जैसे प्रतिष्ठित होटलों ने आईएचएम हमीरपुर के विद्यार्थियों को नौकरियां दी हैं. आगामी कुछ दिनों में इन नामी पांच तारा होटल ग्रुप संस्थान में विद्यार्थियों को नौकरी का मौका देंगे.

आईएचएम हमीरपुर के छात्रों का 5 स्टार होटल में हुआ प्लेसमेंट.

10 साल में 400 से अधिक स्टूडेंट का नामी संस्थाओं में चयन- होटल प्रबंधन संस्थान हमीरपुर (institute of hotel management hamirpur) अपने एक दशक से अधिक के सफर के दौरान देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में शुमार हो चुका है. केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय और हिमाचल प्रदेश पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से प्रायोजित इस संस्थान की स्थापना वर्ष 2010 में हुई थी. आईएचएम हमीरपुर उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे के साथ हिमाचल का एकमात्र संस्थान है. वर्ष 2013 से आज तक इस संस्थान से बीएससी डिग्री के लगभग 700 युवा क्राफ्ट कोर्स और डिप्लोमा के लगभग 400 युवा देश-विदेश में उच्च पदों पर आसीन होकर अपनी पहचान बना चुके हैं. प्रतिस्पर्धा के इस दौर में विद्यार्थियों को हर तरह से योग्य बनाने की दिशा में यह संस्थान बहुत बड़ी भूमिका अदा कर रहा है.


पांच सितारा होटल में छात्रों का सेलेक्शन- होटल प्रबंधन संस्थान हमीरपुर में पढ़ रही अंतिम वर्ष की छात्रा गीतांजलि भारद्वाज ने कहा कि उनके प्लेसमेंट होटल ताज कोलकाता में हुआ है. उन्हें यहां प्लेसमेंट के लिए उन्हें ज्यादा परेशानी पेश नहीं आई. उनका चयन दो संस्थानों के लिए हो गया था. वहीं, अंतिम वर्ष की ही छात्रा दीक्षा का कहना है कि उन्हें संस्थान में इंटरपर्सनल स्किल डेवलप करने के लिए गाइड किया जाता है. उनका चयन आईटीसी और ताज कोलकाता के लिए हुआ है.

दिल्ली के रहने वाले अंतिम वर्ष के छात्र आयुष शर्मा का कहना है कि उनका प्लेसमेंट फाइव स्टार होटल ग्रुप सेवन सीज में हुआ है. कोरोना के बावजूद उन्हें प्लेसमेंट में कोई परेशानी नहीं आई है. विशाल पराशर का कहना है कि वह डेढ़ वर्ष का क्राफ्ट कोर्स संस्थान से कर रहे हैं. 6 महीने की पढ़ाई में ही उनका चयन होटल ग्रुप सेवन सीज में इंडस्ट्रियल पढ़ाई के लिए हो गया है.


इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के प्रिंसिपल एवं एडीएम हमीरपुर जितेंद्र सांजटा का कहना है कि बैचलर डिग्री के स्टूडेंट का प्लेसमेंट बेहतर हुआ है. इस साल भी प्लेसमेंट का दौर चल रहा है और अच्छे संस्थान में बच्चे शॉर्टलिस्ट हुए हैं. फाइनल इंटरव्यू के लिए बच्चे दिल्ली जाएंगे और उम्मीद है कि 15 के करीब स्टूडेंट चयनित होंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में बनाए जाएंगे हर्बल गार्डन, स्कूलों में गठित इको क्लब करेंगे यह कार्य

हमीरपुर: इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट हमीरपुर के स्टूडेंट्स का चयन नामी पांच सितारा होटल और हॉस्पिटैलिटी कंपनी के लिए हुआ है. हिमाचल में जिला शिमला के बाद हमीरपुर स्थित इस आईएचएम से निकले छात्र अब नामी होटलों में अपनी पहचान बनाने लगे हैं. कोरोना महामारी के बावजूद इस संस्थान के छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट मिला है. डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष के 96 में से 28 विद्यार्थियों का पांच सितारा होटल्स के लिए पढ़ाई के दौरान ही चयन हो गया है. इसके अलावा 52 स्टूडेंट ऐसे हैं जो इंटरव्यू के फाइनल राउंड में हैं और उनका चयन भी लगभग तय है.

संस्थान के एचओडी पुनीत बंटा ने बताया कि होटल ताज यशवंतपुर, होटल हिलटन, होटल हयात, होटल रेडिसन, होटल ली मैरिडियन, आईटीसी ग्रुप ऑफ होटल, लैमन ट्री होटल, क्लब महिंद्रा होटल, लीला पैलेस होटल, द ताज होटल, देवयानी इंटरनेशनल होटल, सेवन सीज होटल, जियो वर्ल्ड हॉस्पिटैलिटी, वर्मन हॉस्पिटैलिटी, हल्दी राम और जेडब्लयू मैरिट होटल जैसे प्रतिष्ठित होटलों ने आईएचएम हमीरपुर के विद्यार्थियों को नौकरियां दी हैं. आगामी कुछ दिनों में इन नामी पांच तारा होटल ग्रुप संस्थान में विद्यार्थियों को नौकरी का मौका देंगे.

आईएचएम हमीरपुर के छात्रों का 5 स्टार होटल में हुआ प्लेसमेंट.

10 साल में 400 से अधिक स्टूडेंट का नामी संस्थाओं में चयन- होटल प्रबंधन संस्थान हमीरपुर (institute of hotel management hamirpur) अपने एक दशक से अधिक के सफर के दौरान देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में शुमार हो चुका है. केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय और हिमाचल प्रदेश पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से प्रायोजित इस संस्थान की स्थापना वर्ष 2010 में हुई थी. आईएचएम हमीरपुर उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे के साथ हिमाचल का एकमात्र संस्थान है. वर्ष 2013 से आज तक इस संस्थान से बीएससी डिग्री के लगभग 700 युवा क्राफ्ट कोर्स और डिप्लोमा के लगभग 400 युवा देश-विदेश में उच्च पदों पर आसीन होकर अपनी पहचान बना चुके हैं. प्रतिस्पर्धा के इस दौर में विद्यार्थियों को हर तरह से योग्य बनाने की दिशा में यह संस्थान बहुत बड़ी भूमिका अदा कर रहा है.


पांच सितारा होटल में छात्रों का सेलेक्शन- होटल प्रबंधन संस्थान हमीरपुर में पढ़ रही अंतिम वर्ष की छात्रा गीतांजलि भारद्वाज ने कहा कि उनके प्लेसमेंट होटल ताज कोलकाता में हुआ है. उन्हें यहां प्लेसमेंट के लिए उन्हें ज्यादा परेशानी पेश नहीं आई. उनका चयन दो संस्थानों के लिए हो गया था. वहीं, अंतिम वर्ष की ही छात्रा दीक्षा का कहना है कि उन्हें संस्थान में इंटरपर्सनल स्किल डेवलप करने के लिए गाइड किया जाता है. उनका चयन आईटीसी और ताज कोलकाता के लिए हुआ है.

दिल्ली के रहने वाले अंतिम वर्ष के छात्र आयुष शर्मा का कहना है कि उनका प्लेसमेंट फाइव स्टार होटल ग्रुप सेवन सीज में हुआ है. कोरोना के बावजूद उन्हें प्लेसमेंट में कोई परेशानी नहीं आई है. विशाल पराशर का कहना है कि वह डेढ़ वर्ष का क्राफ्ट कोर्स संस्थान से कर रहे हैं. 6 महीने की पढ़ाई में ही उनका चयन होटल ग्रुप सेवन सीज में इंडस्ट्रियल पढ़ाई के लिए हो गया है.


इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के प्रिंसिपल एवं एडीएम हमीरपुर जितेंद्र सांजटा का कहना है कि बैचलर डिग्री के स्टूडेंट का प्लेसमेंट बेहतर हुआ है. इस साल भी प्लेसमेंट का दौर चल रहा है और अच्छे संस्थान में बच्चे शॉर्टलिस्ट हुए हैं. फाइनल इंटरव्यू के लिए बच्चे दिल्ली जाएंगे और उम्मीद है कि 15 के करीब स्टूडेंट चयनित होंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में बनाए जाएंगे हर्बल गार्डन, स्कूलों में गठित इको क्लब करेंगे यह कार्य

Last Updated : Mar 11, 2022, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.