ETV Bharat / city

Teenagers vaccine in Himachal: हमीरपुर में 23 हजार बच्चों को लगी वैक्सीन, जल्द पूरा होगा लक्ष्य

हमीरपुर जिले में 2 दिन के भीतर 15 से 18 आयु वर्ग के विद्यार्थियों की शत प्रतिशत वैक्सीनेशन (Children Got vaccine in Hamirpur) के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा. महज 9 दिन के भीतर ही पात्र लाभार्थियों के 82 फीसदी लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है. 15 से 18 आयु वर्ग के 28 हजार लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक 23 हजार विद्यार्थियों को वैक्सीनेशन की प्रथम डोज लगा दी है. इसके अलावा 15 से 18 साल के बच्चों की वैक्सीनेशन को जल्द पूरा किया जाएगा. जबकि गंभीर बीमारी से ग्रसित 60 साल के ऊपर बुजुर्गों को भी प्रिकॉशन डोज लगाई जा रही है, ताकि कोविड-19 के संक्रमण (Corona cases in Himachal) से बचा जा सके.

vaccine for Teenagers
बच्चों को वैक्सीन
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Jan 13, 2022, 7:37 PM IST

हमीरपुर/कुल्लू: हमीरपुर जिले में 2 दिन के भीतर 15 से 18 आयु वर्ग के विद्यार्थियों की शत प्रतिशत वैक्सीनेशन (Children Got vaccine in Hamirpur) के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा. महज 9 दिन के भीतर ही पात्र लाभार्थियों के 82 फीसदी लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है. 15 से 18 आयु वर्ग के 28 हजार लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक 23 हजार विद्यार्थियों को वैक्सीनेशन की प्रथम डोज लगा दी है.

स्कूलों में मौजूद सभी विद्यार्थियों को वैक्सीनेशन (Teenagers vaccine in Himachal) पूरी कर ली गई है. अब बचे हुए उन पात्र लाभार्थियों को टीकाकरण किया जा रहा है, जिनकी आयु 15 से 18 के बीच तो है, लेकिन वह स्कूलों में नहीं है. बल्कि अन्यत्र जगहों पर थे. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इनमें वह विधार्थी भी मौजूद जो स्कूल में वैक्सीनेशन के दौरान मौजूद नहीं थे. विद्यार्थियों का कहना पहले यह स्कूल जाने उन्हें डर लगता था, लेकिन अब वैक्सीन लगने के बाद वह अच्छा और सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने बताया कि 2 दिन के भीतर लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला में दो से तीन स्कूलों के ऊपर एक मोबाइल टीम गठित की गई है. अब स्कूल में टीम भेजने के बजाय मोबाइल टीम फील्ड में भेजी जा रही है, जो विभिन्न स्कूलों में जाकर बचे हुए विद्यार्थियों को वैक्सीन लगा (Booster Dose in Hamirpur) रही है.

वहीं, जिला कुल्लू की बात करें, तो यहां 15 से 18 साल के बच्चों की वैक्सीनेशन को जल्द पूरा किया जाएगा. इसके अलावा गंभीर बीमारी से ग्रसित 60 साल के ऊपर बुजुर्गों को भी प्रिकॉशन डोज लगाई जा रही है, ताकि कोविड-19 के संक्रमण (Corona cases in Himachal) से बचा जा सके. साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर्स पुलिस कर्मी को भी वैक्सीनेशन की प्रिकॉशन डोज लगाई जा रही है, ताकि ग्राउंड जीरो पर कार्य कर रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स कोविड-19 के खतरे से बच सके.

कोविड वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि स्कूली बच्चों को वैक्सीन लगाने के अभियान को प्रभावी तौर पर शुरू किया गया था और इसमें सफलता भी हासिल हो गई है. लेकिन, कुछ एक बच्चे अभी छूट गए थे, जिन्हें जल्द ही वैक्सीनेट कर दिया जाएगा. साथ ही गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को कोविड वेक्सीन की प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose in kullu) लगाई जा रही है, ताकि कोविड-19 से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें: Dead Body Recovered in Kullu: कुल्लू में ब्यास नदी से मिला महिला का शव

हमीरपुर/कुल्लू: हमीरपुर जिले में 2 दिन के भीतर 15 से 18 आयु वर्ग के विद्यार्थियों की शत प्रतिशत वैक्सीनेशन (Children Got vaccine in Hamirpur) के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा. महज 9 दिन के भीतर ही पात्र लाभार्थियों के 82 फीसदी लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है. 15 से 18 आयु वर्ग के 28 हजार लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक 23 हजार विद्यार्थियों को वैक्सीनेशन की प्रथम डोज लगा दी है.

स्कूलों में मौजूद सभी विद्यार्थियों को वैक्सीनेशन (Teenagers vaccine in Himachal) पूरी कर ली गई है. अब बचे हुए उन पात्र लाभार्थियों को टीकाकरण किया जा रहा है, जिनकी आयु 15 से 18 के बीच तो है, लेकिन वह स्कूलों में नहीं है. बल्कि अन्यत्र जगहों पर थे. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इनमें वह विधार्थी भी मौजूद जो स्कूल में वैक्सीनेशन के दौरान मौजूद नहीं थे. विद्यार्थियों का कहना पहले यह स्कूल जाने उन्हें डर लगता था, लेकिन अब वैक्सीन लगने के बाद वह अच्छा और सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने बताया कि 2 दिन के भीतर लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला में दो से तीन स्कूलों के ऊपर एक मोबाइल टीम गठित की गई है. अब स्कूल में टीम भेजने के बजाय मोबाइल टीम फील्ड में भेजी जा रही है, जो विभिन्न स्कूलों में जाकर बचे हुए विद्यार्थियों को वैक्सीन लगा (Booster Dose in Hamirpur) रही है.

वहीं, जिला कुल्लू की बात करें, तो यहां 15 से 18 साल के बच्चों की वैक्सीनेशन को जल्द पूरा किया जाएगा. इसके अलावा गंभीर बीमारी से ग्रसित 60 साल के ऊपर बुजुर्गों को भी प्रिकॉशन डोज लगाई जा रही है, ताकि कोविड-19 के संक्रमण (Corona cases in Himachal) से बचा जा सके. साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर्स पुलिस कर्मी को भी वैक्सीनेशन की प्रिकॉशन डोज लगाई जा रही है, ताकि ग्राउंड जीरो पर कार्य कर रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स कोविड-19 के खतरे से बच सके.

कोविड वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि स्कूली बच्चों को वैक्सीन लगाने के अभियान को प्रभावी तौर पर शुरू किया गया था और इसमें सफलता भी हासिल हो गई है. लेकिन, कुछ एक बच्चे अभी छूट गए थे, जिन्हें जल्द ही वैक्सीनेट कर दिया जाएगा. साथ ही गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को कोविड वेक्सीन की प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose in kullu) लगाई जा रही है, ताकि कोविड-19 से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें: Dead Body Recovered in Kullu: कुल्लू में ब्यास नदी से मिला महिला का शव

Last Updated : Jan 13, 2022, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.