हमीरपुर: कोरोना संक्रमण के पॉजीटिव मामले सामने आने पर हमीरपुर की दो पंचायतों के एक-एक वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जबकि एक अन्य पंचायत के वार्ड को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है. एसडीएम चिरंजी लाल चौहान ने इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू भी कर दिए गए हैं.
पहले आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत लंबलू के वार्ड नंबर 9 में भूमि कांत के घर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है और ग्राम पंचायत पंधेड़ के वार्ड नंबर 3 में दिलीप राम के घर से निर्मला देवी व करनैल सिंह के घर से कर्म चंद के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इन क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति या वाहनों की आवाजाही पूर्णत प्रतिबंधित रहेगी.
हालांकि सरकारी व आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों और वाहनों को छूट रहेगी. इसके अलावा स्थानीय लोगों को प्रशासन द्वारा दूध, किराना, फल, सब्जियां, दवाईयां, रसोई गैस सिलैंडर घर पर ही उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इन क्षेत्रों में आगामी आदेशों तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा और न ही कोई यात्रा करेगा.
एसडीएम चिरंजी लाल चौहान की ओर से जारी दूसरे आदेश में ग्राम पंचायत दाड़ी के गांव घरान के वार्ड नंबर 5 को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है, क्योंकि कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इस गांव में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं आया है.
एसडीएम चिरंजी लाल चौहान ने बताया कि संक्रमण के संभावित मामलों का पता लगाने के लिए इस गांव में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान भी चलाया गया, लेकिन इस अभियान के दौरान भी कोई कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया. ऐसे में स्थिति की पूर्ण समीक्षा के बाद इसे कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: प्रियंका वाड्रा के दस्तावेज अधूरे, नहीं मिली शिमला आने की अनुमति