हमीरपुर: जिला हमीरपुर के गांधी चौक पर बीते शुक्रवार को मनाए जा रहे होली के जश्न के बीच युवाओं में मारपीट हो गई. किसी बात को लेकर बिगड़े हालातों के बीच युवक एक दूसरे पर टूट पड़े. मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. डंडों से एक दूसरे पर प्रहार किए गए हैं. ऐसा भी सुनने में आया है कि लोहे की वस्तु का भी इस दौरान इस्तेमाल हुआ है. झगड़े में घायल हुए युवकों को उपचार के लिए बाद में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर पहुंचाना पड़ा.
इस दौरान काफी संख्या में पुलिस के कर्मचारी भी अस्पताल पहुंचे थे. बाद में पुलिस ने मामले में (hamirpur fight viral video) क्रास एफआईआर दर्ज की है. मामले में 10 से 12 लोग संलिप्ट बताए जा रहे हैं. हालांकि दोनों पक्षों में यह खूनी झड़प किस वजह से हुई इसका पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के अनुसार होली का पर्व गांधी चौक पर मनाया जा रहा था. इस दौरान गांधी चौक पर काफी अधिक संख्या में लोग मौजूद थे और डीजे की धुनों पर थिरक रहे थे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अचानक कुछ युवा आपस में उलझ पड़े. इस दौरान इनमें मारपीट हो गई. मारपीट में कुछ युवक घायल हुए और फिर मामले ने तूल पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि नादौन चौक के पास भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई है.
मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें साफ दिख रहा है कि युवक एक दूसरे पर डंडों से प्रहार कर रहे हैं. दोनों पक्षों में हुई झड़प में दस से अधिक युवा घायल हुए हैं. इनका उपचार हमीरपुर अस्पताल में करवाया गया है. फिलहाल पुलिस ने मामले में क्रास एफआईआर दर्ज की है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. वहीं, इस बारे में पुलिस थाना हमीरपुर में प्रभारी निर्मल सिंह का कहना है कि मामला दर्ज किया गया है. आगामी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- हमीरपुर की जनता को सीएम ने दी करोड़ों की सौगातें, प्रो. सिकंदर की राज्यसभा में एंट्री पर भी बोले जयराम