ETV Bharat / state

दियोटसिद्ध में इस दिन से शुरू होंगे चैत्र मास मेले, DC हमीरपुर ने तैयारियों लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश - HAMIRPUR BABA BALAK NATH TEMPLE

बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में 14 मार्च से चैत्र मास मेलों शुरू होंगे. जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं.

HAMIRPUR BABA BALAK NATH TEMPLE
हमीरपुर में चैत्र मास मेलों को लेकर बैठक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 15, 2025, 4:18 PM IST

हमीरपुर: उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेलों को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस साल दियोटसिद्ध मंदिर में 14 मार्च से लेकर 13 अप्रैल तक चैत्र मास मेले आयोजित किए जाएंगे. डीसी हमीरपुर एवं बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास के आयुक्त अमरजीत सिंह ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों और मंदिर न्यास के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने मेलों की तैयारियों को लेकर समीक्षा की.

दीर्घकालीन मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश

डीसी हमीरपुर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंदिर परिसर और इसके आस-पास के पूरे क्षेत्र के लिए एक दीर्घकालीन मास्टर प्लान होना चाहिए. सभी काम उसी प्लान के अनुसार होने चाहिए. जहां-तहां निर्माण कार्य करने की बजाय मास्टर प्लान को एक्सपर्ट आर्किटेक्चर की मदद से चरणबद्ध ढंग से पूरा करना चाहिए. इसके लिए मंदिर अधिकारी, सभी संबंधित विभाग और स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि साथ मिलकर काम करें. डीसी हमीरपुर ने इस दौरान मंदिर परिसर में प्राथमिकता के आधार पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने पर जोर दिया.

अमरजीत सिंह, डीसी हमीरपुर (ETV Bharat)

सभी व्यवस्थाएं सुचारू करने के निर्देश

डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह ने कहा कि मेलों के सुचारू आयोजन के लिए एसडीएम बड़सर को मेला अधिकारी, एसडीपीओ बड़सर को मेला पुलिस अधिकारी और बीएमओ को मेला चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया गया है. इन मेलों के दौरान बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं में कोई कमी नहीं रखी जाएगी. इस दौरान पूरे क्षेत्र में यातायात एवं कानून व्यवस्था, पेयजल और बिजली की आपूर्ति स्वास्थ्य सेवाएं, सफाई तथा अन्य सभी व्यवस्थाएं सुचारू रखी जाएगी. इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारी, होमगार्ड्स, चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मचारी और अन्य कर्मचारी तैनात किए जा रहे हैं.

डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह ने बताया, "मंदिर परिसर के स्टाफ को आतिथ्य सेवाओं से संबंधित ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वे श्रद्धालुओं को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान कर सकें. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेले के दौरान मंदिर को 24 घंटे खुला रखा जाएगा."

अधिकारियों को दिए ये निर्देश

डीसी हमीरपुर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पूरे दियोटसिद्ध क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत करवाने, जल शक्ति विभाग को सभी फायर हाइड्रेंटों को हर समय चालू हालत में रखने और अग्निशमन विभाग द्वारा चिह्नित नए स्थानों पर भी हाइड्रेंट बनाने के निर्देश दिए. सड़कों के किनारे लगने वाली अस्थायी दुकानों में भी सफाई, अग्निशमन और अन्य सभी आवश्यक प्रबंधों का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए. इसके अलावा पार्किंग व्यवस्था, बस एवं टैक्सी सुविधा, लंगर व्यवस्था और अन्य प्रबंधों को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें: 'वॉयस ऑफ शिवरात्रि' प्रतियोगिता के लिए इस दिन होंगे ऑडिशन, ऐसे करें आवेदन

हमीरपुर: उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेलों को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस साल दियोटसिद्ध मंदिर में 14 मार्च से लेकर 13 अप्रैल तक चैत्र मास मेले आयोजित किए जाएंगे. डीसी हमीरपुर एवं बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास के आयुक्त अमरजीत सिंह ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों और मंदिर न्यास के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने मेलों की तैयारियों को लेकर समीक्षा की.

दीर्घकालीन मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश

डीसी हमीरपुर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंदिर परिसर और इसके आस-पास के पूरे क्षेत्र के लिए एक दीर्घकालीन मास्टर प्लान होना चाहिए. सभी काम उसी प्लान के अनुसार होने चाहिए. जहां-तहां निर्माण कार्य करने की बजाय मास्टर प्लान को एक्सपर्ट आर्किटेक्चर की मदद से चरणबद्ध ढंग से पूरा करना चाहिए. इसके लिए मंदिर अधिकारी, सभी संबंधित विभाग और स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि साथ मिलकर काम करें. डीसी हमीरपुर ने इस दौरान मंदिर परिसर में प्राथमिकता के आधार पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने पर जोर दिया.

अमरजीत सिंह, डीसी हमीरपुर (ETV Bharat)

सभी व्यवस्थाएं सुचारू करने के निर्देश

डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह ने कहा कि मेलों के सुचारू आयोजन के लिए एसडीएम बड़सर को मेला अधिकारी, एसडीपीओ बड़सर को मेला पुलिस अधिकारी और बीएमओ को मेला चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया गया है. इन मेलों के दौरान बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं में कोई कमी नहीं रखी जाएगी. इस दौरान पूरे क्षेत्र में यातायात एवं कानून व्यवस्था, पेयजल और बिजली की आपूर्ति स्वास्थ्य सेवाएं, सफाई तथा अन्य सभी व्यवस्थाएं सुचारू रखी जाएगी. इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारी, होमगार्ड्स, चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मचारी और अन्य कर्मचारी तैनात किए जा रहे हैं.

डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह ने बताया, "मंदिर परिसर के स्टाफ को आतिथ्य सेवाओं से संबंधित ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वे श्रद्धालुओं को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान कर सकें. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेले के दौरान मंदिर को 24 घंटे खुला रखा जाएगा."

अधिकारियों को दिए ये निर्देश

डीसी हमीरपुर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पूरे दियोटसिद्ध क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत करवाने, जल शक्ति विभाग को सभी फायर हाइड्रेंटों को हर समय चालू हालत में रखने और अग्निशमन विभाग द्वारा चिह्नित नए स्थानों पर भी हाइड्रेंट बनाने के निर्देश दिए. सड़कों के किनारे लगने वाली अस्थायी दुकानों में भी सफाई, अग्निशमन और अन्य सभी आवश्यक प्रबंधों का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए. इसके अलावा पार्किंग व्यवस्था, बस एवं टैक्सी सुविधा, लंगर व्यवस्था और अन्य प्रबंधों को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें: 'वॉयस ऑफ शिवरात्रि' प्रतियोगिता के लिए इस दिन होंगे ऑडिशन, ऐसे करें आवेदन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.