हमीरपुर: प्रदेश में हर दिन के साथ कोरोना वायरस से संक्रमितों का नया रिकॉर्ड बनता जा रहा है. शुक्रवार को भी हमीरपुर में 12 नए मामले सामने आए हैं. जिला में अब एक्टिव केस का आंकड़ा 53 पहुंच गया है. प्रदेशभर में सबसे अधिक मामले हमीरपुर जिला में पिछले 2 दिनों में दर्ज किए गए हैं. वर्तमान समय में एक्टिव केस की सूची में हमीरपुर जिला सबसे ऊपर है.
जिला में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमित 12 लोगों के मामले सामने आए हैं. यह सभी लोग मुंबई से वापस लौटे हैं. इन सब लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था जिस वजह से इनके प्राथमिक और द्वितीयक संपर्क की संभावना कम है. उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कश्मीर में संस्थागत संगरोध में रखी खुंगल गांव की एक 44 वर्षीय महिला एवं उसकी तीन बेटियों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है.
महिला के पति मुंबई से 14 मई को परिवार सहित लौटे हैं और 16 मई को उनका भी नमूना जांच के लिए लिया गया था, जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. यह चारों उसी व्यक्ति के प्राथमिक सम्पर्क थे. इसके अतिरिक्त गलोड़ क्षेत्र के दसवीं गांव की 31 वर्षीय महिला और जांसु क्षेत्र के सुक्रियाह गांव का 19 वर्षीय युवक भी कश्मीर में ही संस्थागत संगरोध में थे और कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं. यह दोनों भी मुंबई से लौटे हैं.
इसी प्रकार जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान, गौना करौर में संस्थागत संगरोध रियोरी गांव की 41 वर्षीय महिला, 21 वर्षीय युवक व उसके 78 वर्षीय दादा के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बड़सर क्षेत्र के पाहलू गांव का 29 वर्षीय युवक भी कोविड-19 संक्रमित पाया गया है जो मुंबई से अपनी गर्भवती पत्नी के साथ वापस लौटा था और गृह-संगरोध में रखा गया था.
इसके अतिरिक्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाल्टी में संस्थागत संगरोध हार (नाल्टी) गांव का 55 वर्षीय व्यक्ति एवं उसका 23 वर्षीय बेटा भी कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं. यह दोनों 17 मई को मुंबई से लौटे हैं और टैक्सी चलाते हैं.