ETV Bharat / city

कांगड़ा का जमानाबाद कन्टेनमेंट जोन घोषित, 14 दिन तक रहेगी पाबंदी - कन्टेनमेंट जोन हिमाचल

जिला प्रशासन ने जमानाबाद इलाके को कन्टेनमेंट जोन में डाल दिया है. इस इलाके में ना तो अब किसी को आने जाने की अनुमति है और ना ही किसी तरह की ढील इस इलाके में दी जाएगी.

Zamanabad kangra
जमानाबाद कांगड़ा
author img

By

Published : May 7, 2020, 3:36 PM IST

कांगड़ा: जिला कांगड़ा में कोरोना वायरस का मामला पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने जमानाबाद इलाके को कन्टेनमेंट जोन में डाल दिया है. इसके साथ ही हलेरकलां और अब्दुलापुर पंचायत को बफर जोन में डाल दिया गया है.

इस इलाके में ना तो अब किसी को आने जाने की अनुमति है और ना ही किसी तरह की ढील इस इलाके में दी जाएगी. जमानबाद इलाके सहित अन्य दो पंचायतों में ये बंदिशें 14 दिन तक लागू रहेंगी. गौरतलब है कि पिछले कल कांगड़ा के जमानाबाद का युवक कोरोना पॉजिटिव निकला जिसके बाद युवक को टांडा मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है.

वीडियो रिपोर्ट

ये युवक पहले दुबई से दिल्ली पहुंचा और उसके बाद ये युवक 27 अप्रैल को अपने घर जमानाबाद पहुंचा. इस युवक के साथ चार अन्य लोग भी थे जिनकी प्रशासन ने पहचान कर उनकी जांच शुरू कर दी है. इस बारे में जानकारी देते हुए सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि प्रशासन ने कांगड़ा के जमानाबाद इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया.

डॉ. गुरबचन गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम इन इलाकों में एक्टिव केस फाइंडिंग का काम शुरू करेगी. इस कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम हर एक व्यक्ति के घर जाकर उनकी जांच करेगी. स्वास्थ्य विभाग की टीम देखेगी की कि किसी व्यक्ति में इंफ्लुएंजा जैसे लक्षण तो नहीं है. उन्होंने बताया कि इन इलाकों में किसी भी तरह की छूट नहीं होगी और हर एक व्यक्ति को अपने घर मे ही रहना होगा.

वहीं, एसडीएम कांगड़ा जतिन लाल ने बताया कि जिस इलाके को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है, वहां जरूरी चीजों को होम डिलीवरी के माध्यम से पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रशासन कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए लोगों को ट्रैक कर रहा है और उनकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: होम क्वारंटाइन के उल्लंघन पर शिमला प्रशासन सख्त, वीडियो कॉल के जरिए रखेंगे नजर

कांगड़ा: जिला कांगड़ा में कोरोना वायरस का मामला पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने जमानाबाद इलाके को कन्टेनमेंट जोन में डाल दिया है. इसके साथ ही हलेरकलां और अब्दुलापुर पंचायत को बफर जोन में डाल दिया गया है.

इस इलाके में ना तो अब किसी को आने जाने की अनुमति है और ना ही किसी तरह की ढील इस इलाके में दी जाएगी. जमानबाद इलाके सहित अन्य दो पंचायतों में ये बंदिशें 14 दिन तक लागू रहेंगी. गौरतलब है कि पिछले कल कांगड़ा के जमानाबाद का युवक कोरोना पॉजिटिव निकला जिसके बाद युवक को टांडा मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है.

वीडियो रिपोर्ट

ये युवक पहले दुबई से दिल्ली पहुंचा और उसके बाद ये युवक 27 अप्रैल को अपने घर जमानाबाद पहुंचा. इस युवक के साथ चार अन्य लोग भी थे जिनकी प्रशासन ने पहचान कर उनकी जांच शुरू कर दी है. इस बारे में जानकारी देते हुए सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि प्रशासन ने कांगड़ा के जमानाबाद इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया.

डॉ. गुरबचन गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम इन इलाकों में एक्टिव केस फाइंडिंग का काम शुरू करेगी. इस कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम हर एक व्यक्ति के घर जाकर उनकी जांच करेगी. स्वास्थ्य विभाग की टीम देखेगी की कि किसी व्यक्ति में इंफ्लुएंजा जैसे लक्षण तो नहीं है. उन्होंने बताया कि इन इलाकों में किसी भी तरह की छूट नहीं होगी और हर एक व्यक्ति को अपने घर मे ही रहना होगा.

वहीं, एसडीएम कांगड़ा जतिन लाल ने बताया कि जिस इलाके को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है, वहां जरूरी चीजों को होम डिलीवरी के माध्यम से पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रशासन कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए लोगों को ट्रैक कर रहा है और उनकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: होम क्वारंटाइन के उल्लंघन पर शिमला प्रशासन सख्त, वीडियो कॉल के जरिए रखेंगे नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.