ज्वालामुखीः जिला कांगड़ा के युवा विकास सोसायटी की ओर से कोरोना वायरस के बारें लोगों को जागरुक करने को लेकर पोस्टर तैयार किए जा रहे हैं, जिन्हें सार्वजानिक स्थलों में चिपाकाया गया है ताकि लोग कोविड-19 महामारी के प्रति सतर्क रहें.
सोसाइटी के नवरत्न नवी ने बताया कि पोस्टर द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि युवा अपने घर पर ही रह कर पोस्टर तैयार कर रहे हैं और अपनी पंचायत में जागरूकता फैला रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचने का एक ही मंत्र है कि घरों में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. युवाओं द्वारा बनाए गए पोस्टरों को डीएसपी तिलकराज ने भी काफी सराहा और उन्हें बताया कि किन-किन पंचायतो में इन्हें लगाना चाहिए ताकि लोग जागरूक हों.
नवरत्न नवी ने बताया कि ये पोस्टर पहले चरण में ज्वालामुखी बस स्टैंड, मिनी सचिवालय व अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर लगाए गए हैं. इसके बाद जो भी पोस्टर तैयार होंगे, उनको पुलिस प्रशासन को सौंपा जाएगा और अन्य पंचायतों में लगवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- धरने पर बैठे राकेश सिंघा से मिले मुकेश अग्निहोत्री, बिना भेदभाव के राशन मुहैया करवाने की दी नसीहत