धर्मशाला: डॉ.राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज (टांडा) में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब मृतक महिला के शव को उसके परिजनों ने लेने से इंकार कर विरोध करना शुरू कर (Woman commits suicide in Dharamshala) दिया. बता दें कि वीरवार को कांगड़ा के जोगीपुर वार्ड नंबर 6 में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला आत्महत्या कर ली थी.
सुसाइड नोट में लिखे कई नाम: बताया जा रहा है कि महिला ने मरने से पहले 10 पन्ने का एक सुसाइड नोट भी लिखा था. जिसमें उसने अपनी दर्दभरी दास्तान लिखी थी और जिन लोगों के कारण वो खुदकुशी कर रही है उनका जिक्र किया था. परिजनों की मांग है कि जब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती तब तक वो शव को नहीं लेंगे.
पति से अलग रहती थी महिला: परिजनों के मुताबिक महिला अपने पति से अलग रहती थी. साल 2009 में उसकी शादी हुई थी और साल 2013 से वो अपने पति से अलग अपनी मांग के साथ जोगीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में किराये के मकान में रहती थी. महिला की एक 11 साल की बेटी है जो पिछले 9 साल से अपने पिता के साथ रहती है. महिला बीच-बीच में अपनी बेटी से मिलने के लिए जाती रहती थी.
युवक के साथ संपर्क में आई महिला- सुसाइड नोट के मुताबिक इस दौरान महिला एक युवक के संपर्क में आई. इस दौरान दोनों में शारीरिक संबंध भी बने और युवक ने उसे शादी का भरोसा भी दिलाया. सुसाइड नोट के मुताबिक उसकी आत्महत्या के लिए ये युवक और उसका परिवार जिम्मेदार है. उसका शारीरिक और मानसिक शोषण हुआ है, यही वजह है कि इस युवक के खिलाफ महिला ने रेप का केस भी दर्ज करवाया था और उसे जेल भी हुई थी.
युवक ने की शादी, महिला ने की खुदकुशी- रेप का आरोपी युवक फिलहाल जमानत पर है, बताया जा रहा है कि बीते बुधवार उसकी शादी हो गई. जिसके बाद महिला ने मौत को गले लगा लिया. महिला ने अपनी खुदकुशी के लिए इस युवक के अलावा उसके परिजनों और कुछ अन्य लोगों को भी जिम्मेदार ठहराया है. उसने अपनी दर्दभरी दास्तान 10 पन्नों के सुसाइड नोट में लिखी है.
पुलिस पर भी आरोप: महिला के परिजनों ने पुलिस थाना कांगड़ा और धर्मशाला पुलिस पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने इस मामले की सही से जांच नहीं की. जिस महिला ने आत्महत्या की उसने धर्मशाला गुरुद्वारा रोड में रहने वाले एक परिवार के खिलाफ सुसाइड नोट में आरोप लगाया कि उनकी वजह से आत्महत्या कर रही है. वहीं, पुलिस सब इंस्पेक्टर अधिकारी शशी पाल ने बताया कि पुलिस इस मामले की पूरी तरह छानबीन कर रही ,जिनके नाम सुसाइड नोट में होगा, उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
घरवालों से मांगी माफी- महिला ने सुसाइड नोट में अपने परिजनों से माफी मांगी है. साथ ही अपनी बेटी की चिंता जाहिर करते हुए लिखा है कि मेरे जाने के बाद ना जाने उसका क्या होगा. इसके अलावा महिला ने खुदकुशी के लिए उकसाने वाले सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की भी मांग सुसाइड नोट में की है.
ये भी पढ़ें : सरकारी चावल पंजाब में बेच रहा था सोसायटी सचिव, ऐसे पकड़ा गया दर्शन कुमार