कांगड़ाः सड़कों की खराब हालत को लेकर गुलेर के लोगों ने सीएम जयराम ठाकुर का काफिला रोक दिया और उनसे क्षेत्र की सड़कें दुरुस्त करवाने की मांग की. जयराम ठाकुर गुलेर से जनसभा को संबोधित करके वापस आ रहे थे तभी रास्ते में लोगों ने उनका काफिला रुकवा दिया.
दरअसल गुरुवार को सीएम कांगड़ा जिले में चुनाव प्रचार पर थे. इस दौरान गुलेर, हरीपुर, सकरी, नंदपुर, धार, खेरिया और देहरा पंचायत के लोगों ने जयराम ठाकुर को सड़कों की खराब हालत के बारे में बताया. लोगों ने सीएम को बताया कि यह स्टेट हाईवे है और इसे एमडीआर 80 का दर्जा प्राप्त है.
इसके साथ ही हरिपुर और गुलेर ऐतिहासिक स्थल है, लेकिन सड़कों की खस्ताहाल होने के कारण यहां लोग आने से भी कतराते हैं. वहीं, अगर कोई बीमार हो जाता है तो उसे अस्पताल तक ले जाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
पढ़ेंः भूकंप के झटकों से हिला मंडी, खुली जगहों की ओर भागे लोग
लोगों ने बताया कि सबसे खराब सड़क गुलेर से धांगड़ तक है और अभी तक यहा सड़क मार्ग नहीं बन पाया. लोगों ने सीएम के समक्ष यह तक कह दिया कि अगर सड़क नहीं बनी तो लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा.
बता दें कि इससे पहले भी इसी इलाके के ग्रामीणों ने लोकसभा प्रत्याशी किशन कपूर को भी चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी थी. वहीं, लोगों की मांग को देखते हुए सीएम जयराम ने उनकी समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल के सबसे अमीर प्रत्याशी के पास नहीं अपनी कार, बस से कर रहे चुनाव प्रचार