धर्मशाला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है. कांगड़ा में गुरुवार को बिहार के आए दो प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये दोनों 20 व 18 वर्षीय युवक छह अगस्त को बिहार से कांगड़ा आए थे. दोनों को परौर में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था. जोकि वीरवार को संक्रमित पाए गए हैं और दोनों को कोविड केयर सेंटर बैजनाथ शिफ्ट किया गया है.
वहीं, जिला कांगड़ा में नौ लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसमें नूरपुर के पांच लोग एक ही परिवार के रहने वालेे हैं. जिसमें 38 व 34 वर्षीय महिला, 47 वर्षीय पुरुष और 11 व एक साल के बच्चे ने कोरोना को हरा दिया है.
इसके अलावा इंदौरा के मलल गांव के 23 व 19 वर्षीय युवक ने भी कोरोना को मात दी है. इसके अलावा गंगथ गांव के 49 वर्षीय व्यक्ति व जवाली के चलवाड़ा गांव के 28 वर्षीय युवक ने कोरोना को मात दी है. फिलहाल कांगड़ा में अब तक 554 कोरोना मामले सामने आ चुके हैं और 93 लोगों का इलाज जारी है.
बता दें कि प्रदेश में अभी तक कोरोना के 3816 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 1328 अभी एक्टिव केस है. प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 2435 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस के कारण प्रदेश में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 34 लोगों को इलाज के लिए बाहर भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: गुड गवर्नेंस इंडेक्स में बिलासपुर अव्वल, सीएम ने टॉप-3 जिलों को किया सम्मानित