धर्मशाला : जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमित दो नए मरीज सामने आए हैं. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने यह जानकारी देते हुए बताया कि खुंडिया तहसील के लगडू गांव के 56 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह व्यक्ति 2 जून को दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र से लौटा है और मधुमेह का रोगी है. इसे होम क्वारंटाइन किया गया था.
वहीं, दूसरा मामला मझेठली (पठियार) की 71 वर्षीय महिला का है जो कि 2 दिन पहले पंजाब के अमृतसर से लौटी है. दोनों मरीजो को धर्मशाला अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है. डीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जिला में 3 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं. इनमें से एक आलमपुर के बेरगटा का मरीज ठीक हुआ है. इसका उपचार धर्मशाला जोनल अस्पताल में चल रहा था. इसके अलावा सुनेहड़ ओर साहपुर के मरीज ठीक हुए है अब इनको घर पर 7 दिन के आइसोलेशन में रहना होगा. इनका उपचार बैजनाथ में चल रहा था.
वहीं, जिला कांगड़ा में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 128 कुल पहुंच चुकी हैं, जबकि एक्टिक केस 56 हो गए हैं. इसके अलावा 71 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. कोरोना संक्रमति से जिला में एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है.
बाता दें कि प्रदेश में कोरोना महामारी से संक्रमित व्यक्तियों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 486 पहुंच चुकी है, जबकि 293 लोगों इस संक्रमण से ठीक होकर घर वापस लौट गए हैं. वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 6 हो चुकी है.
ये भी पढ़ें : कालाअंब की ओरिसन फार्मा कंपनी से फिर मिले कोरोना केस, 2 नए मामले आए सामने