धर्मशाला: जिला कांगडा में लगातार हो रही बारिश के कारण आज सुबह पालमपुर के परौर सत्संग घर के पास दो बसें हादसे का शिकार हो गई. गनीमत ये रही कि इन दोनों हादसों में किसी तरह के जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
मिली जानकारी के मुताबिक पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे में दो बसें अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पहला सड़क हादसा सुबह पांच बजे के करीब परौर में हिमाचल पथ परिवहन निगम की डिलक्स बस के साथ हुआ था. बस सड़क किनारे लटक गई, गनीमत ये रही कि बस में कम सवारियां होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया.
हिमाचल परिवहन की ये बस कांगड़ा से जोगिंद्रनगर होकर दिल्ली जा रही थी. वहीं, दूसरा हादसा पालमपुर के परौर में सुबह छह बजे हुआ, जिसमें बारातियों से भरी निजी बस हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में बस सड़क से लुढ़क कर खाई में एक पेड़ से अटक गई. हादसे में बस में सवार सभी लोगों को चोटें आई हैं.
घायलों का इलाज टांडा मेडिकल कॉलेज और पालमपुर के अस्पताल में चल रहा है. वहीं, पुलिस थाना भवारना एसएचओ जोगिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आगामी छानबीन अमल में लाई जा रही है. सभी घायलों को उपचा के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.