ETV Bharat / city

पठानकोट मंडी NH पर लगा जाम बना राहगीरों के लिए परेशानी का सबब, प्रशासन बेखबर - नूरपुर में ट्रैफिक समस्या

पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग के त्रिलोकपुर और 32मील के पास ट्रैफिक जाम राहगीरों के लिए समस्या बना हुआ है. दरअसल पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग और त्रिलोकपुर और 32 मील के पास भूस्खलन का मलबा डाला हुआ है.

ट्रैफिक
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 2:39 PM IST

नूरपुर: पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग के त्रिलोकपुर और 32मील के पास ट्रैफिक जाम राहगीरों के लिए समस्या बना हुआ है. जिसका कारण पिछली बरसात के समय सड़क मार्ग का आधे से ज्यादा हिस्सा भूस्खलन की भेंट चढ़ना है.

वीडियो

आलम ये है कि जब तक एक तरफ से गाड़ियां गुजरनी शुरू होती है. तब तक दूसरी तरफ से वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग जाती हैं. इसके अलावा जब कोई वाहन चालक जल्दी जाने के चक्कर में दूसरी तरफ से आने वाले वाहन के गुजरने का इंतजार नहीं करता है. तब स्थिति और भी गंभीर हो जाती है. कई बार सड़क पूरी तरह से भी बंद हो जाती है और राहगीरों को वाया सोलधा संपर्क मार्ग से गुजरना पड़ता है.

बता दें कि पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग और त्रिलोकपुर और 32 मील के पास भूस्खलन का मलबा डाला हुआ है. जिससे रास्तों पर जाम जैसी स्थिति पैदा हो रही है.

नूरपुर: पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग के त्रिलोकपुर और 32मील के पास ट्रैफिक जाम राहगीरों के लिए समस्या बना हुआ है. जिसका कारण पिछली बरसात के समय सड़क मार्ग का आधे से ज्यादा हिस्सा भूस्खलन की भेंट चढ़ना है.

वीडियो

आलम ये है कि जब तक एक तरफ से गाड़ियां गुजरनी शुरू होती है. तब तक दूसरी तरफ से वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग जाती हैं. इसके अलावा जब कोई वाहन चालक जल्दी जाने के चक्कर में दूसरी तरफ से आने वाले वाहन के गुजरने का इंतजार नहीं करता है. तब स्थिति और भी गंभीर हो जाती है. कई बार सड़क पूरी तरह से भी बंद हो जाती है और राहगीरों को वाया सोलधा संपर्क मार्ग से गुजरना पड़ता है.

बता दें कि पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग और त्रिलोकपुर और 32 मील के पास भूस्खलन का मलबा डाला हुआ है. जिससे रास्तों पर जाम जैसी स्थिति पैदा हो रही है.

Intro:Body:hp_nurpur_01_traffice jam situation in nh 32mile_script_10011
पठानकोट–मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रिलोकपुर और 32मील के पास अमूमन लगता ट्रैफिक जाम राहगीरों के लिए समस्या बना हुआ है|इसका कारण है पिछली बरसात के समय से इस सड़कमार्ग का आधे से ज्यादा हिस्सा भूस्खलन की भेंट चढ़ना जो दोनों तरफ से आने वाले वाहनों के लिए जाम की स्थिति पैदा करता है|जब तक एक तरफ से गाड़ियाँ गुजरनी शुरू होती है तब तक दूसरी तरफ से वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें लग जाती है|वहीँ जब कोई वाहन चालक जल्दी गुजरने के चक्कर में दूसरी तरफ से आने वाले वाहन के गुजरने का इन्तजार नहीं करता तब स्थिति और भी गंभीर हो जाती है|इससे सडक पर दोनों तरफ ही ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है|ऐसा दिन में कई बार देखा जाता है|कई बार इस ट्रैफिक जाम में एम्बुलेंस को भी इसका शिकार होते देखा जा सकता है|इस समस्त समस्या का कारण राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा किया जा रहा धीमी गति का निर्माण कार्य है|पिछली वर्ष की बरसात की भेंट चढ़े इस डंगे का निर्माण विभाग को शीघ्र करना चाहिए था लेकिन पूरा वर्ष कुम्भकरणी नींद सोये विभाग ने बरसात से चंद महीने पहले इस काम को शुरू किया जो अभी तक अधूरा है|जब भी बारिश होती है ऊपर से पहाड़ दरकना आरम्भ हो जाता है|इससे कई बार सड़क पूरी तरह से भी बंद होने की नौबत आ जाती है जिससे वाहनों को वाया सोलधा सम्पर्क मार्ग से गुजरना पड़ता है|सम्पर्क मार्ग होने के कारण कई बार जहाँ जब कोई वाहन फंसता है तो वो यही फंस कर रह जाता है|ऐसे में विभाग को चाहिए था कि वो समय रहते इस सड़क के निर्माण कार्य को पूरा करता ताकि यह समस्या ही उत्पन्न ना होती|
वहीँ वाहन चालकों की जल्द्वाजी भी इस ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न करती है|ऐसे में चालकों को भी सब्र का घूंट पीना चाहिए जिसमें कम से कम वो एम्बुलेंस जैसी सेवा में व्यवधान ना पैदा ना हो|
बाईट_उदय पठानिया,राहगीर
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.