नूरपुर: पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग के त्रिलोकपुर और 32मील के पास ट्रैफिक जाम राहगीरों के लिए समस्या बना हुआ है. जिसका कारण पिछली बरसात के समय सड़क मार्ग का आधे से ज्यादा हिस्सा भूस्खलन की भेंट चढ़ना है.
आलम ये है कि जब तक एक तरफ से गाड़ियां गुजरनी शुरू होती है. तब तक दूसरी तरफ से वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग जाती हैं. इसके अलावा जब कोई वाहन चालक जल्दी जाने के चक्कर में दूसरी तरफ से आने वाले वाहन के गुजरने का इंतजार नहीं करता है. तब स्थिति और भी गंभीर हो जाती है. कई बार सड़क पूरी तरह से भी बंद हो जाती है और राहगीरों को वाया सोलधा संपर्क मार्ग से गुजरना पड़ता है.
बता दें कि पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग और त्रिलोकपुर और 32 मील के पास भूस्खलन का मलबा डाला हुआ है. जिससे रास्तों पर जाम जैसी स्थिति पैदा हो रही है.