ETV Bharat / city

भारत से UAE शिफ्ट हुआ T-20 वर्ल्ड कप अब धर्मशाला में नहीं होगा मैच, फैन्स और कारोबारी निराश

धर्मशाला को विश्व के खूबसूरत स्टेडियमों में गिना जाता है. धौलाधार की पहाड़ियों की गोद में बना ये स्टेडियम तेज गेंदबाजों को हमेशा रास आया है. जनवरी में बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण धूमल ने उम्मीद जताते हुए कहा था कि एचपीसीए(HPCA) को आईसीसी से अप्रूवल मिल जलाएगा और धर्मशाला मैदान में मेजबानी का मौका मिलेगा, लेकिन अब वर्ल्ड कप के शिफ्ट होने से क्रिकेट फैन्स के साथ साथ पर्यटन कारोबारी और स्थानीय व्यापारी भी मायूस हैं.

एचपीसीए
फोटो
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 4:42 PM IST

धर्मशाला: भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप(T-20 WORLD CUP) को कोरोना संक्रमण के चलते यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है. वर्ल्ड कप के शिफ्ट होने से हिमाचल में क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी की ओर से निर्धारित किए जाने वाली सात मैदानों में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अधीन आने वाले धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को भी लिस्ट में डाला गया था.

धर्मशाला को विश्व के खूबसूरत स्टेडियमों में गिना जाता है. धौलाधार की पहाड़ियों की गोद में बना ये स्टेडियम तेज गेंदबाजों को हमेशा रास आया है. जनवरी में बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण धूमल ने उम्मीद जताते हुए कहा था कि एचपीसीए(HPCA) को आईसीसी से अप्रूवल मिल जलाएगा और धर्मशाला मैदान में मेजबानी का मौका मिलेगा, लेकिन अब वर्ल्ड कप के शिफ्ट होने से क्रिकेट फैन्स के साथ साथ पर्यटन कारोबारी और स्थानीय व्यापारी भी मायूस हैं.

बता दें कि कोरोना के चलते हिमाचल का पर्यटन कारोबार ठप हो चुका है. ऐसे में होटल कारोबारियों के साथ स्थानीय व्यापारियों को उम्मीद थी की वर्ल्ड कप मैचों का आयोजन धर्मशाला में होने से आर्थिक हालात थोड़ा सुधरेंगे, लेकिन अब फैन्स से लेकर कारोबारियों की उम्मीदों तक पर पानी फिर गया है.

आईपीएल में बायो बबल में संक्रमित हुए खिलाड़ी

भारत इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में यहां विश्व स्तर का कोई भी आयोजन करना काफी मुश्किल है. आईपीएल 2021 में कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके चलते आईपीएल को बीच में ही रोकना पड़ा था. वहीं, कई खिलाड़ी टूर्नामेंट बीच में ही छोड़कर चले गए थे. कोरोना के चलते विदेशी खिलाड़ियों में असुरक्षा की भावना पैदा हो सकती है.

आईपीएल(IPL) जैसे हालात विश्व कप में ना हों इसी के चलते बीसीसीआई(BCCI) ने टी-20 वर्ल्ड कप को भारत की जगह यूएई में कराने का फैसला लिया है. न्यूज एजेंसी एनआई के मुताबिक बीसीसीआई के सेक्रेटरी जयशाह ने बताया कि वो जल्द ही आईसीसी को इसकी जानकारी देने वाले हैं. हालांकि अभी तारीखों को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है.

शेड्यूल नहीं हुआ तय

वर्ल्ड कप की शुरूआत कब होगी इसे लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि आईपीएल का दूसरा चरण खत्म होने के तुरंत दो दिन बाद 17 अक्टूबर से टी20 विश्व कप का आयोजन हो सकता है. टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल के बारे में अंतिम फैसला आईसीसी(ICC) को लेना है.

12 टीमों में होगी खिताबी भिड़ंत

जानकारी के मुताबिक यूएई में अबु धाबी, शारजाह और दुबई टी 20 विश्व कप के मैचों की मेजबानी करेंगे. वहीं, रांउड 1 के मुकाबले ओमान में हो सकते हैं. राउंड 1 में आठ टीमों के बीच 12 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें से चार (हर ग्रुप से टॉप दो) सुपर 12 में एंट्री करेंगी. इस राउंड में बांग्लादेश श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान, पापुआ न्यू गिनी खेलेंगी. सुपर-12 में कुल 30 मैच होंगे, जिसकी शुरुआत 24 अक्टूबर से होगी. यहां पर 12 टीमें दो ग्रुप में बंटी हुई होंगी. इनके मैच दुबई, अबु धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे. इसके बाद दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएगा.

हिमाचल के फैन्स को लगातार मिल रही निराशा

हिमाचल के फैन्स को वर्ल्ड कप भारत से बाहर शिफ्ट होने पर एक बार फिर निराशा हाथ लगी है. इसके साथ ही पर्यटन कारोबारी, होटल कारोबारी, स्थानीय दुकानदार, टैक्सी ड्राइवर भी निराश हैं. हिमाचल में वर्ल्ड कप के मैच होने पर इन सभी कारोबारियों को रोजगार मिलता, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा.

बारिश के कारण रद्द हुए SA-IND के मैच

बता दें कि धर्मशाला में वर्ष 2016 में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप राजनीतिक कारणों से रद्द हो गया था. उस समय प्रदेश में वीरभद्र सिंह की सरकार थी और पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में कांगड़ा के जवान भी शहीद हुए थे, इसी के विरोध में कुछ राजनैतिक महत्वाकांक्षा के लोगों ने यहां पर पाकिस्तान टीम का विरोध कर दिया था. इसके बाद धर्मशाला स्टेडियम को मेजबानी के मौके मिले, लेकिन मैदान में दर्शक खिलाड़ियों को खेलता हुए देख नहीं पाए, क्योंकि वर्ष 2019 और 2020 में भी भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे.

आईपीएल भी बंद

इसके साथ ही धर्मशाला में लंबे समय से आईपीएल के मैच भी नहीं हुए हैं. पहले ये मैदान किंग्स इलेवन पंजाब का घरेलू मैदान था, लेकिन अब पंजाब ने इसे घरेलू मैदानों की सूची में नहीं रखा है. इसी वजह यहां आईपीएल मैच भी नहीं हो रहे हैं. यहां आईपीएल मैच होते तो कोरोना के इस मुश्किल दौर में होटल, पर्यटन और स्थानीय कारोबारियों को राहत जरूर मिलती.

वर्ष 2013 में हुआ था पहला अंतरराष्ट्रीय मैच

धर्मशाला स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच 27 जनवरी 2013 को भारत-इंग्लैंड के बीच खेला गया था. भारत को इस मैच में हार मिली थी. उसके बाद 20 अक्तूबर 2015 में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच और 18 मार्च 2016 को न्यूजीलैंड-आस्ट्रेलिया के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का मैच खेला गया था. बता दें कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में से एक हैं.

ये भी पढ़ें: एक ही परिवार के 4 लोगों को मारी गोली, 3 की मौत

धर्मशाला: भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप(T-20 WORLD CUP) को कोरोना संक्रमण के चलते यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है. वर्ल्ड कप के शिफ्ट होने से हिमाचल में क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी की ओर से निर्धारित किए जाने वाली सात मैदानों में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अधीन आने वाले धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को भी लिस्ट में डाला गया था.

धर्मशाला को विश्व के खूबसूरत स्टेडियमों में गिना जाता है. धौलाधार की पहाड़ियों की गोद में बना ये स्टेडियम तेज गेंदबाजों को हमेशा रास आया है. जनवरी में बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण धूमल ने उम्मीद जताते हुए कहा था कि एचपीसीए(HPCA) को आईसीसी से अप्रूवल मिल जलाएगा और धर्मशाला मैदान में मेजबानी का मौका मिलेगा, लेकिन अब वर्ल्ड कप के शिफ्ट होने से क्रिकेट फैन्स के साथ साथ पर्यटन कारोबारी और स्थानीय व्यापारी भी मायूस हैं.

बता दें कि कोरोना के चलते हिमाचल का पर्यटन कारोबार ठप हो चुका है. ऐसे में होटल कारोबारियों के साथ स्थानीय व्यापारियों को उम्मीद थी की वर्ल्ड कप मैचों का आयोजन धर्मशाला में होने से आर्थिक हालात थोड़ा सुधरेंगे, लेकिन अब फैन्स से लेकर कारोबारियों की उम्मीदों तक पर पानी फिर गया है.

आईपीएल में बायो बबल में संक्रमित हुए खिलाड़ी

भारत इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में यहां विश्व स्तर का कोई भी आयोजन करना काफी मुश्किल है. आईपीएल 2021 में कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके चलते आईपीएल को बीच में ही रोकना पड़ा था. वहीं, कई खिलाड़ी टूर्नामेंट बीच में ही छोड़कर चले गए थे. कोरोना के चलते विदेशी खिलाड़ियों में असुरक्षा की भावना पैदा हो सकती है.

आईपीएल(IPL) जैसे हालात विश्व कप में ना हों इसी के चलते बीसीसीआई(BCCI) ने टी-20 वर्ल्ड कप को भारत की जगह यूएई में कराने का फैसला लिया है. न्यूज एजेंसी एनआई के मुताबिक बीसीसीआई के सेक्रेटरी जयशाह ने बताया कि वो जल्द ही आईसीसी को इसकी जानकारी देने वाले हैं. हालांकि अभी तारीखों को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है.

शेड्यूल नहीं हुआ तय

वर्ल्ड कप की शुरूआत कब होगी इसे लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि आईपीएल का दूसरा चरण खत्म होने के तुरंत दो दिन बाद 17 अक्टूबर से टी20 विश्व कप का आयोजन हो सकता है. टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल के बारे में अंतिम फैसला आईसीसी(ICC) को लेना है.

12 टीमों में होगी खिताबी भिड़ंत

जानकारी के मुताबिक यूएई में अबु धाबी, शारजाह और दुबई टी 20 विश्व कप के मैचों की मेजबानी करेंगे. वहीं, रांउड 1 के मुकाबले ओमान में हो सकते हैं. राउंड 1 में आठ टीमों के बीच 12 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें से चार (हर ग्रुप से टॉप दो) सुपर 12 में एंट्री करेंगी. इस राउंड में बांग्लादेश श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान, पापुआ न्यू गिनी खेलेंगी. सुपर-12 में कुल 30 मैच होंगे, जिसकी शुरुआत 24 अक्टूबर से होगी. यहां पर 12 टीमें दो ग्रुप में बंटी हुई होंगी. इनके मैच दुबई, अबु धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे. इसके बाद दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएगा.

हिमाचल के फैन्स को लगातार मिल रही निराशा

हिमाचल के फैन्स को वर्ल्ड कप भारत से बाहर शिफ्ट होने पर एक बार फिर निराशा हाथ लगी है. इसके साथ ही पर्यटन कारोबारी, होटल कारोबारी, स्थानीय दुकानदार, टैक्सी ड्राइवर भी निराश हैं. हिमाचल में वर्ल्ड कप के मैच होने पर इन सभी कारोबारियों को रोजगार मिलता, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा.

बारिश के कारण रद्द हुए SA-IND के मैच

बता दें कि धर्मशाला में वर्ष 2016 में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप राजनीतिक कारणों से रद्द हो गया था. उस समय प्रदेश में वीरभद्र सिंह की सरकार थी और पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में कांगड़ा के जवान भी शहीद हुए थे, इसी के विरोध में कुछ राजनैतिक महत्वाकांक्षा के लोगों ने यहां पर पाकिस्तान टीम का विरोध कर दिया था. इसके बाद धर्मशाला स्टेडियम को मेजबानी के मौके मिले, लेकिन मैदान में दर्शक खिलाड़ियों को खेलता हुए देख नहीं पाए, क्योंकि वर्ष 2019 और 2020 में भी भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे.

आईपीएल भी बंद

इसके साथ ही धर्मशाला में लंबे समय से आईपीएल के मैच भी नहीं हुए हैं. पहले ये मैदान किंग्स इलेवन पंजाब का घरेलू मैदान था, लेकिन अब पंजाब ने इसे घरेलू मैदानों की सूची में नहीं रखा है. इसी वजह यहां आईपीएल मैच भी नहीं हो रहे हैं. यहां आईपीएल मैच होते तो कोरोना के इस मुश्किल दौर में होटल, पर्यटन और स्थानीय कारोबारियों को राहत जरूर मिलती.

वर्ष 2013 में हुआ था पहला अंतरराष्ट्रीय मैच

धर्मशाला स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच 27 जनवरी 2013 को भारत-इंग्लैंड के बीच खेला गया था. भारत को इस मैच में हार मिली थी. उसके बाद 20 अक्तूबर 2015 में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच और 18 मार्च 2016 को न्यूजीलैंड-आस्ट्रेलिया के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का मैच खेला गया था. बता दें कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में से एक हैं.

ये भी पढ़ें: एक ही परिवार के 4 लोगों को मारी गोली, 3 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.