ETV Bharat / city

राकेश पठानिया ने खेल स्टेडियम का किया शिलान्यास, 15 महीनों में होगा तैयार - चौगान ग्राउंड खेल स्टेडियम का शिलान्यास

खेल मंत्री राकेश पठानिया ने शुक्रवार को स्थानीय चौगान ग्राउंड में 10 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम की आधारशिला रखी. इस स्टेडियम का निर्माण कार्य 15 महीने के भीतर पूरा कर लिया जाएगा.

Sports Minister Rakesh Pathania
चौगान ग्राउंड खेल स्टेडियम
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 7:46 PM IST

नूरपुर: खेल मंत्री राकेश पठानिया ने शुक्रवार को स्थानीय चौगान ग्राउंड में 10 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम में बैडमिंटन, टेनिस, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कुश्ती, जूडो-कराटे, कबड्डी, जिम्नास्टिक के साथ-साथ 400 मीटर एथलेटिक ट्रैक, जिम हॉल और 44 दुकानों का निर्माण किया जाएगा.

इसके अतिरिक्त यहां पर पावर जिम का भी निर्माण किया जाएगा. खेल मंत्री राकेश पठानिया ने बताया कि 15 महीने के भीतर इस स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम में एक समय में 100 पुरुष और महिला खिलाड़ियों के लिए ठहरने की व्यवस्था के अतिरिक्त 2200 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी.

वीडियो रिपोर्ट

राकेश पठानिया ने बताया कि इस जगह पर आऊटडोर और इंडोर स्टेडियम में 100 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा विकसित की जाएगी. खेल मंत्री ने बताया कि यह स्टेडियम प्रदेश में अपनी तरह का आधुनिक किस्म का पहला स्टेडियम होगा, जहां पर खिलाड़ियों के लिए हर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम के निर्माण से खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का बेहतर मौका मिलेगा.

राकेश पठानिया ने बताया कि व्यवसायिक परिसर के निर्माण से स्थानीय युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त पुराने चौगान ग्राउंड को भी विकसित किया जाएगा, ताकि यहां पर अन्य खेलों का भी समय- समय पर आयोजन करवाया जाए.

ये भी पढ़ें: PMO कॉफी टेबल बुक में लहराएगा सिरमौर का परचम, पॉली ब्रिक्स पर लिखा जाएगा आर्टिकल

नूरपुर: खेल मंत्री राकेश पठानिया ने शुक्रवार को स्थानीय चौगान ग्राउंड में 10 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम में बैडमिंटन, टेनिस, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कुश्ती, जूडो-कराटे, कबड्डी, जिम्नास्टिक के साथ-साथ 400 मीटर एथलेटिक ट्रैक, जिम हॉल और 44 दुकानों का निर्माण किया जाएगा.

इसके अतिरिक्त यहां पर पावर जिम का भी निर्माण किया जाएगा. खेल मंत्री राकेश पठानिया ने बताया कि 15 महीने के भीतर इस स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम में एक समय में 100 पुरुष और महिला खिलाड़ियों के लिए ठहरने की व्यवस्था के अतिरिक्त 2200 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी.

वीडियो रिपोर्ट

राकेश पठानिया ने बताया कि इस जगह पर आऊटडोर और इंडोर स्टेडियम में 100 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा विकसित की जाएगी. खेल मंत्री ने बताया कि यह स्टेडियम प्रदेश में अपनी तरह का आधुनिक किस्म का पहला स्टेडियम होगा, जहां पर खिलाड़ियों के लिए हर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम के निर्माण से खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का बेहतर मौका मिलेगा.

राकेश पठानिया ने बताया कि व्यवसायिक परिसर के निर्माण से स्थानीय युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त पुराने चौगान ग्राउंड को भी विकसित किया जाएगा, ताकि यहां पर अन्य खेलों का भी समय- समय पर आयोजन करवाया जाए.

ये भी पढ़ें: PMO कॉफी टेबल बुक में लहराएगा सिरमौर का परचम, पॉली ब्रिक्स पर लिखा जाएगा आर्टिकल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.