धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला में शहर वासियों व बाहरी लोगों को पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम नई पहल करने जा रहा है. निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर छोटी-छोटी पार्किंग विकसित की जाएंगी, जिसके लिए नगर निगम ने जिला पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर रणनीति तैयार कर ली है.
निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर छोटी-छोटी पार्किंग विकसित करने के लिए छोटी-छोटी पार्किंग के लिए कई साइट्स चिन्हित की गई हैं. शहर में पार्किंग निर्माण पर 6.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसके लिए नगर निगम ने टेंडर भी लगा दिए हैं, जिससे शीघ्र पार्किंग निर्मित किया जा सके.
बता दें कि जिला मुख्यालय होने के चलते हर दिन जिला के अन्य लोगों का धर्मशाला आना-जाना लगा रहता है. हालांकि शहर में पार्किंग व्यवस्था है, लेकिन लगातार बढ़ते वाहनों के चलते उपलब्ध पार्किंग पर्याप्त नहीं है. आगामी दिनों में शहर में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन भी होने हैं. ऐसे में नगर निगम शहर में सबसे प्रमुख समस्या पार्किंग की उचित व्यवस्था करने में जुट गया है.
निगम प्रशासन ने पार्किंग के लिए लोक निर्माण विभाग चीफ इंजीनियर कार्यालय के पास, मुख्य डाकघर धर्मशाला, डिपो बाजार, कोतवाली बाजार, शहीद स्मारक, मैक्लोडगंज सहित चीलगाड़ी रोड़ पर पार्किंग विकसित करने की योजना बनाई है. इसके अलावा श्यामनगर के गोरखा भवन के साथ भी 14 लाख रुपये से पार्किंग निर्माण की योजना है और इस दिशा में भी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
मेयर दवेंद्र जगी ने बताया की शहर में आगामी महीनों में होने वाले बड़े आयोजनों के मद्देनजर पार्किंग की उचित व्यवस्था करने के लिए छोटी-छोटी पार्किंग विकसित करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस प्रशासन के साथ भी बैठक की गई है और जगह भी चिन्हित की गई है.