कांगड़ाः रोटरी क्लब ऑफ धर्मशाला के सहयोग से खनियारा गांव में संचालित मेहर चंद महाजन ट्रस्ट की ओर से संचालित मल्टी स्किल डेवलपमेंट एंड करियर काउंसलिंग सेंटर को रोटरी फाउंडेशन से 33771 यूएस डॉलर (लगभग 25 लाख रुपये) का अनुदान मिला है.
रोटरी क्लब ऑफ धर्मशाला के अध्यक्ष रोटेरियन मिलाप नैहरिया और सचिव रोटेरियन डॉक्टर सतीश सूद ने बताया कि मल्टी स्किल डेवलपमेंट एंड कैरियर काउंसलिंग सेंटर का उद्देश्य धर्मशाला के युवाओं के लिए अल्पकालिक कौशल पाठ्यक्रम चलाना और उन्हें तत्काल नौकरी के लिए तैयार करना है.
उन्होंने बताया यह सब तब शुरू हुआ जब एमसीएम ट्रस्ट ने इस केंद्र की वित्तीय मदद के लिए अगस्त 2020 में रोटरी क्लब ऑफ धर्मशाला से संपर्क किया. धर्मशाला के रोटरी क्लब ने एमसीएम ट्रस्ट के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए और प्रक्रिया शुरू की. इसके बाद दक्षिण कोरिया के कुछ रोटेरियन से मदद मांगी गई थी.
डिस्ट्रिक गवर्नर रोटेरियन सीए दविंदर सिंह ने इसके लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है. केंद्र में कंप्यूटर लैब, क्लास रूम फ़र्नीचर, इलेक्ट्रिकल फिक्स्चर और अन्य उपकरण स्थापित करने के लिए लगभग 25 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है.
छह महीने का कोर्स इस साल जुलाई से शुरू
इसके अलावा केंद्र ने लड़कियों के लिए पहले ही कुछ निशुल्क शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू कर दिए हैं और ब्यूटीशियन का पहला छह महीने का कोर्स इस साल जुलाई के पहले सप्ताह तक शुरू कर देंगे.
ये भी पढ़ें :- पिता के कहने पर दिल्ली से गांव पहुंचे जूनियर नड्डा, लोगों की कर रहे सेवा