धर्मशाला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 17 दिसंबर को स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला में कई कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल माध्यम से होगा. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से स्कूलों में सुबह की सभा में कुलगीत बजाने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कुलगीत को ऑनलाइन लॉन्च करेंगे. स्कूल शिक्षा बोर्ड के मुताबिक अभी तक स्कूलों से संबंधित कोई कुलगीत नहीं था, जिस पर विचार किया गया कि स्कूलों से संबंधित कुलगीत बने.
स्कूल शिक्षा बोर्ड शिक्षक सदन का निर्माण करवाएगा
वहीं, इसके अलावा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला शिक्षक सदन का निर्माण करवाएगा. इस सदन के बन जाने से बोर्ड कार्यालय में बैठकों सहित अन्य कार्यों के लिए आने वाले शिक्षकों को लाभ मिलेगा.
करीब पांच करोड़ से बनने वाले इस भवन में आधुनिक लाइब्रेरी की सुविधा भी शिक्षकों को मिलेगी. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला परिसर में शिक्षक सदन का निर्माण करवाने जा रहा है. इस शिक्षक सदन की आधारशिला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ऑनलाइन माध्यम से रखेंगे.
आवासीय कॉलोनी का भी उद्घाटन करेंगे सीएम
शिक्षक सदन में सरकारी कार्यों के लिए आने वाले शिक्षकों को ठहरने पर सरकार की ओर से निर्धारित मूल्यों के हिसाब से दाम चुकाना होगा, जबकि निजी कार्यों के लिए आने वाले शिक्षकों के लिए इसकी अलग व्यवस्था रहेगी.
वहीं, इस दौरान बोर्ड के कर्मचारियों के लिए बनाई गई आवासीय कॉलोनी का भी उद्घाटन किया जाएगा. टाइप-चार स्तर की इस आवासीय कॉलोनी का निर्माण करीब एक करोड़ रुपये की लागत से हुआ है.