धर्मशाला: स्मार्ट सिटी धर्मशाला में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रवेश द्वार पर फिर से सेल्फी प्वाइंट बनेगा. नए सिरे से बन रहा यह सेल्फी प्वाइंट पहले बने सेल्फी प्वाइंट से थोड़ा अलग होगा. अब बन रहे सेल्फी प्वाइंट में पर्यटकों को हिमाचल की संस्कृति की झलक दिखाई देगी.
वीरवार को विधान सभा क्षेत्र धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने शहीद स्मार्क के समीप धर्मशाला के प्रवेश द्वार पर बनने वाले सेल्फी प्वाइंट साइट का निरीक्षण किया. विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि धर्मशाला के प्रवेश द्वार में 40 लाख रुपये से इस सेल्फी प्वाइंट का निर्माण करवाया जाएगा. दिसंबर माह तक इस सेल्फी प्वाइंट का काम पूरा कर इसे पर्यटकों के लिए समर्पित कर दिया जाएगा.
सेल्फी प्वाइंट में हिमाचल प्रदेश की संस्कृति को प्रदर्शित किया जाएगा. इसमें हिमाचल की पारंपरिक वेशभूषा, हिमाचल का राज्य पक्षी जूजू राणा, खेती बाड़ी करते किसानों को भी प्रदर्शित किया जाएगा. इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल चौधरी, सहित निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी, नगर निगम धर्मशाला के अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- जयराम सरकार ने 24 घंटों में रोका अफसरों का महंगाई भत्ता, जानिए क्या है कारण