ETV Bharat / city

ओवरलोडिंग पर ज्वालामुखी प्रशासन सख्त, वाहनों के काटे चालान - धारा 144

ज्वालामुखी में लगे श्रावण अष्टमी नवरात्रि मेले के दौरान एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने पुलिस दल के साथ मोर्चा संभाला है. इसी बीच ज्वालाजी से नादौन तक बिना हेलमेट दो पहिया वाहनों, ओवरलोडिंग वाले वाहनों के पहिए काटे.

sdm jwalamukhi visit in swan navratri fair
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 8:43 PM IST

Updated : Aug 2, 2019, 9:02 PM IST

कांगड़ा: ज्वालामुखी में लगे श्रावण अष्टमी नवरात्रि मेले के दौरान एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने पुलिस दल के साथ मोर्चा संभाला है. इसी बीच ज्वालाजी से नादौन तक बिना हेलमेट दो पहिया वाहनों, ओवरलोडिंग, ट्रिपल राइडिंग पर वाहनों के चालान काटे गए.

sdm jwalamukhi visit in swan navratri fair
चालान काटते एसडीएम

ज्वालामुखी एसडीएम अंकुश शर्मा ने जगह-जगह लगे लंगरों कि व्यवस्थाओं को भी जांचा और उनको गंदगी न फैलाने के आदेश दिए. साथ ही प्लास्टिक व थम्रोकोल का प्रयोग न करने की हिदायत दी.

चालान काटते एसडीएम

ज्वालामुखी एसडीएम अंकुश शर्मा ने लंगरों में श्रद्धालुओं को साफ, ताजा व स्वच्छ भोजन ही परोसने और ढोल, नगाड़ों, स्पीकर न बजाने के लिए धारा 144 के निर्देश दिए.

sdm jwalamukhi visit in swan navratri fair
चालान काटते एसडीएम

कांगड़ा: ज्वालामुखी में लगे श्रावण अष्टमी नवरात्रि मेले के दौरान एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने पुलिस दल के साथ मोर्चा संभाला है. इसी बीच ज्वालाजी से नादौन तक बिना हेलमेट दो पहिया वाहनों, ओवरलोडिंग, ट्रिपल राइडिंग पर वाहनों के चालान काटे गए.

sdm jwalamukhi visit in swan navratri fair
चालान काटते एसडीएम

ज्वालामुखी एसडीएम अंकुश शर्मा ने जगह-जगह लगे लंगरों कि व्यवस्थाओं को भी जांचा और उनको गंदगी न फैलाने के आदेश दिए. साथ ही प्लास्टिक व थम्रोकोल का प्रयोग न करने की हिदायत दी.

चालान काटते एसडीएम

ज्वालामुखी एसडीएम अंकुश शर्मा ने लंगरों में श्रद्धालुओं को साफ, ताजा व स्वच्छ भोजन ही परोसने और ढोल, नगाड़ों, स्पीकर न बजाने के लिए धारा 144 के निर्देश दिए.

sdm jwalamukhi visit in swan navratri fair
चालान काटते एसडीएम
Intro:एस डी एम ने काटे चालान व लँगरो की जांची व्यवस्थाएं

प्लास्टिक व थम्रोकोल के प्रयोग की भी मनाही कीBody:
ज्वालामुखी, 2 अगस्त (नितेश): ज्वालामुखी में लगे श्रावण अष्टमी नवरात्रों के दौरान एस डी एम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने पुलिस दल के साथ मोर्चा संभाला। इस बीच ज्वालाजी से नादौन तक बिना हेलमेट दोपहिया वाहनों, ओवरलोडिंग, ट्रिपल राइडिंग आदि के चालान काटे।
इसके साथ ही जगह जगह लगे लँगरो कि व्यवस्थाये भी जांची और उनको गन्दगी न फैलाने के आदेश दिए साथ ही प्लास्टिक व थम्रोकोल के प्रयोग की भी मनाही की।
लँगरो में श्रद्धालुओं को साफ, ताजा व स्वच्छ भोजन ही परोसा जाए इसके लिए प्रबंधकों को निर्देश दिए गए साथ ही ढोल, नगाड़ो, स्पीकर न बजाने के भी 144 धारा के तहत निर्देश दिए।
फोटो
1. ज्वालामुखी : ज्वालाजी नादौन मार्ग पर वाहनों की जांच पड़ताल करते एस डी एम ज्वालाजी। नितेशConclusion:
Last Updated : Aug 2, 2019, 9:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.