कांगड़ा: ज्वालामुखी में लगे श्रावण अष्टमी नवरात्रि मेले के दौरान एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने पुलिस दल के साथ मोर्चा संभाला है. इसी बीच ज्वालाजी से नादौन तक बिना हेलमेट दो पहिया वाहनों, ओवरलोडिंग, ट्रिपल राइडिंग पर वाहनों के चालान काटे गए.
ज्वालामुखी एसडीएम अंकुश शर्मा ने जगह-जगह लगे लंगरों कि व्यवस्थाओं को भी जांचा और उनको गंदगी न फैलाने के आदेश दिए. साथ ही प्लास्टिक व थम्रोकोल का प्रयोग न करने की हिदायत दी.
ज्वालामुखी एसडीएम अंकुश शर्मा ने लंगरों में श्रद्धालुओं को साफ, ताजा व स्वच्छ भोजन ही परोसने और ढोल, नगाड़ों, स्पीकर न बजाने के लिए धारा 144 के निर्देश दिए.