ETV Bharat / city

स्कूल शिक्षा बोर्ड: 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए छात्र इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन - हिमाटल शिक्षा विभाग न्यूज

मार्च 2021 में संचालित की जाने वाली मैट्रिक व जमा-2 श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा 31 दिसम्बर से 15 जनवरी तक 100 रुपये लेट फिस के साथ आवेदन होगा. इसी तहत मैट्रिक/जमा-2 कंपार्टमेंट और केवल अंग्रेजी विषय में 550 रुपये डमिशन फीस के साथ 31 दिसम्बर तक आवेदन होगा.हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने दी.

School Education Board students apply for 10th and 12th examination from December 11
School Education Board students apply for 10th and 12th examination from December 11
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 2:12 PM IST

धर्मशाला: मार्च 2021 में संचालित की जाने वाली मैट्रिक व जमा-2 श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा के लिए कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय (इंक्लूडिंग डिप्लोमा होल्डर), अंग्रेजी केवल, इंप्रूवमेंट ऑफ परफोरमेंस के पात्र परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र परीक्षा शुल्क के साथ 11 दिसम्बर से केवल ऑनलाइन संबंधित विद्यालय के माध्यम से प्रेषित करवा सकते हैं. यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने दी.

इन विषयों के लिए इतनी रहेगी फीस

उन्होंने बताया कि मैट्रिक कक्षा में नियमित फुल विषय के साथ 600 रुपये एडमिशन फीस के साथ 31 दिसम्बर तक आवेदन होगा. 31 दिसम्बर 2020 से 15 जनवरी 2021 तक 100 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन होगा. जमा 2 कक्षा नियमित फुल विषय के साथ 850 रुपये (650+200) (माईग्रेशन) के साथ 31 दिसम्बर 2020 तक आवेदन होगा. 31 दिसम्बर से 15 जनवरी तक 100 रुपये लेट फिस के साथ आवेदन होगा. इसी तहत मैट्रिक/जमा-2 कंपार्टमेंट और केवल अंग्रेजी विषय में 550 रुपये डमिशन फीस के साथ 31 दिसम्बर तक आवेदन होगा.

31 दिसम्बर से 15 जनवरी तक लेट फीस के साथ आवेदन

31 दिसम्बर से 15 जनवरी तक 1000 रुपये व 15 जनवरी से 31 जनवरी तक 2000 रुपये लेट फीस के साथ आवेदन होगा. वहीं, मैट्रिक/जमा-2 (प्राइवेट) एक एडिशनल विषय के साथ 550 रुपये के साथ आवेदन होगा. 31 दिसम्बर से 15 जनवरी तक 1000 रुपये व 15 जनवरी से 31 जनवरी तक 2000 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन परीक्षार्थी कर सकते हैं.

तय तिथि के बाद कोई भी आवेदन नहीं लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि मैट्रिक/जमा-2(प्राइवेट) इंप्रूवमेंट/2 और अधिक एडमिशनल विषय के साथ 850 एडमिशन फीस के साथ 31 दिसम्बर तक आवेदन किया जाएगा. 31 दिसम्बर से 15 जनवरी तक 1000 रुपये व 15 जनवरी से 31 जनवरी तक 2000 रुपये विलम्ब शुल्क लगेगा।.12वीं (नियमित/प्राइवेट) 6 व 7 अतिरिक्त विषय के साथ 550 रुपये एडमिशन फीस के साथ 31 दिसम्बर 2020 तक आवेदन होगा. 31 दिसम्बर से 15 जनवरी तक 1000 रुपये व 15 जनवरी से 31 जनवरी तक 2 हजार रुपये विलम्ब शुल्क के रुप में परीक्षार्थी को आवेदन करने के दौरान देने होंगे. उक्त तिथि के बाद कोई भी आवेदन नहीं लिया जाएगा.

धर्मशाला: मार्च 2021 में संचालित की जाने वाली मैट्रिक व जमा-2 श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा के लिए कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय (इंक्लूडिंग डिप्लोमा होल्डर), अंग्रेजी केवल, इंप्रूवमेंट ऑफ परफोरमेंस के पात्र परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र परीक्षा शुल्क के साथ 11 दिसम्बर से केवल ऑनलाइन संबंधित विद्यालय के माध्यम से प्रेषित करवा सकते हैं. यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने दी.

इन विषयों के लिए इतनी रहेगी फीस

उन्होंने बताया कि मैट्रिक कक्षा में नियमित फुल विषय के साथ 600 रुपये एडमिशन फीस के साथ 31 दिसम्बर तक आवेदन होगा. 31 दिसम्बर 2020 से 15 जनवरी 2021 तक 100 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन होगा. जमा 2 कक्षा नियमित फुल विषय के साथ 850 रुपये (650+200) (माईग्रेशन) के साथ 31 दिसम्बर 2020 तक आवेदन होगा. 31 दिसम्बर से 15 जनवरी तक 100 रुपये लेट फिस के साथ आवेदन होगा. इसी तहत मैट्रिक/जमा-2 कंपार्टमेंट और केवल अंग्रेजी विषय में 550 रुपये डमिशन फीस के साथ 31 दिसम्बर तक आवेदन होगा.

31 दिसम्बर से 15 जनवरी तक लेट फीस के साथ आवेदन

31 दिसम्बर से 15 जनवरी तक 1000 रुपये व 15 जनवरी से 31 जनवरी तक 2000 रुपये लेट फीस के साथ आवेदन होगा. वहीं, मैट्रिक/जमा-2 (प्राइवेट) एक एडिशनल विषय के साथ 550 रुपये के साथ आवेदन होगा. 31 दिसम्बर से 15 जनवरी तक 1000 रुपये व 15 जनवरी से 31 जनवरी तक 2000 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन परीक्षार्थी कर सकते हैं.

तय तिथि के बाद कोई भी आवेदन नहीं लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि मैट्रिक/जमा-2(प्राइवेट) इंप्रूवमेंट/2 और अधिक एडमिशनल विषय के साथ 850 एडमिशन फीस के साथ 31 दिसम्बर तक आवेदन किया जाएगा. 31 दिसम्बर से 15 जनवरी तक 1000 रुपये व 15 जनवरी से 31 जनवरी तक 2000 रुपये विलम्ब शुल्क लगेगा।.12वीं (नियमित/प्राइवेट) 6 व 7 अतिरिक्त विषय के साथ 550 रुपये एडमिशन फीस के साथ 31 दिसम्बर 2020 तक आवेदन होगा. 31 दिसम्बर से 15 जनवरी तक 1000 रुपये व 15 जनवरी से 31 जनवरी तक 2 हजार रुपये विलम्ब शुल्क के रुप में परीक्षार्थी को आवेदन करने के दौरान देने होंगे. उक्त तिथि के बाद कोई भी आवेदन नहीं लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.