धर्मशाला: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज शाहपुर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी और विभिन्न भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी फोटो पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि देश के स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और उन्होंने राष्ट्र हित को सर्वोच्च मानते हुए अपना जीवन देश सेवा के लिए समर्पित किया है. उन्होंने कहा कि पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने निर्धन लोगों को केंद्र बिंदु मानते हुए विभिन्न योजनाएं व कार्यक्रम आरंभ किए, जिनको आज भी लोग याग कर रहे हैं.
सुशासन दिवस के रुप में मनाई जाती अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती
भाजपा द्वारा देशभर में प्रत्येक वर्ष 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई जाती है. आज अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती हैं.
ये भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वजपेयी की जयंती, देश के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी ने दी श्रद्धांजलि