ETV Bharat / city

Triund Trek Kangra: त्रियुंड की पहाड़ियों में फंसे 92 पर्यटकों का सुरक्षित रेस्क्यू

ट्रेकिंग साइट त्रियुंड की पहाड़ियों में फंसे 92 पर्यटकों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. पर्यटकों के फंसने की सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से मैक्लोडगंज पुलिस (tourists trapped in trekking site Triund) सहित स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई जिसमें सब इंस्पेक्टर सहित कुल 15 लोगों की टीम मौके के लिए निकली, और सभी पर्यटकों का रेस्क्यू किया गया.

Triund Trek Kangra
ट्रेकिंग साइट त्रियुंड
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 3:46 PM IST

कांगड़ा: पर्यटन नगरी धर्मशाला के मैक्लोडगंज-भागसूनाग की प्रसिद्ध ट्रेकिंग साइट त्रियुंड की पहाड़ियों में लगातार जारी भारी बारिश व धुंध में 92 पर्यटक फंस गए. ये सभी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व फरीदकोट सहित अन्य पड़ोसी राज्यों के रहने वाले हैं. पर्यटकों के विभिन्न ग्रुप फंसे होने की सूचना प्रशासन को रविवार दोपहर को मिली.

खराब मौसम के बावजूद बड़ी (tourists trapped in trekking site Triund) संख्या में पर्यटक पहाड़ियों में रात्रि ठहराव को निकल गए थे, जिसके कारण सुबह तक मौसम के और अधिक खराब होने व धुंध में विजिबिलिटी न होने के कारण पंजाब-हरियाणा-दिल्ली के पर्यटक फंस गए. तेज बारिश होने के कारण त्रियुंड व भागसूनाग के नाले सहित अन्य छोटे-छोटे नालों में भी पानी का बहाव अधिक हो गया था. ऐसे में पर्यटक वहीं फंस गए.

वीडियो.

वहीं, कुछ लोकल ट्रेकर्स व गाइडस ने मौसम खराब होने के बावजूद पर्यटकों को बड़ी संख्या में त्रियुंड की पहाड़ियों में पहुंचा दिया. इसमें बड़ी बात यह सामने आई है कि मैक्लोडगंज थाना के तहत गूलं चैक पोस्ट से होकर ये पर्यटक त्रियुंड नहीं गए थे, जबकि इंदरूनाग के चोहला-बनगोटू व अन्य रास्तों से त्रियुंड की किर्थानी व माणा धार की तरफ से गए थे. वहीं, अधिक बारिश व तूफान चलने के कारण टेंट भी पहाड़ी में नहीं टिक पाए, जिससे सभी भारी बारिश में ही फंसे रहे. पर्यटकों के साथ-साथ 9 गाइड व हेल्पर भी मौजूद थे. मौसम के बिगड़े मिजाज के कारण वह भी फंसकर ही रह गए.

मिली जानकारी के अनुसार धर्मशाला प्रशासन को पहले त्रियुंड की पहाड़ियों से नीचे की तरफ और बनगोटू से ऊपर की माणा धार की तरफ 11 पर्यटकों सहित लोगों के फंसे होने की सूचना मिली. जिसमें छह लड़कियां, चार लड़के पर्यटक व एक हेल्पर गाईड की जानकारी मिली. इसकी सूचना मिलने के बाद प्रशासन की ओर से मैक्लोडगंज पुलिस (tourists trapped in trekking site Triund) सहित स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई जिसमें सब इंस्पेक्टर सहित कुल 15 लोगों की टीम मौके के लिए निकली.

जैसे ही टीम भारी बारिश के बीच त्रियुंड की पहाड़ियों की तरफ पहुंचने लगी, इस दौरान ही अलग-अलग क्षेत्रों से आए विभिन्न ग्रुप के 82 पर्यटकों के फंसे रहने का भी पता लगा. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने कुल 92 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए अभियान चलाया. जिसके बाद रविवार रात को सभी पर्यटकों को सुरक्षित धर्मशाला व मैक्लोडगंज पहुंचाया गया और कुछ को सोमवार सुबह मैक्लोडगंज पहुंचाया गया है.

उधर, इस बारे में एसडीआरएफ कांगड़ा (SDRF Kangra) के इंचार्ज सुनील राणा ने बताया कि दोपहर में त्रियुंड ट्रेकिगं रीजन में पहले 11 पर्यटकों के फंसे रहने की सूचना पर अभियान चलाया गया. जिसके बाद 82 अन्य पर्यटकों के फंसे होने की भी जानकारी मिली. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने प्रशासन व पुलिस के सहयोग से सभी पर्यटकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है. उन्होंने बताया कि इसमें 9 गाइड व एक हेल्पर भी शामिल थे.

वहीं, धर्मशाला की एसडीएम शिल्पा बेक्टा ने बताया कि धर्मशाला के त्रियुंड ट्रेकिगं साइट व इसके आसपास के क्षेत्रों में 92 पर्यटकों के फंसे रहने की सूचना मिली थी. शिल्पी बेक्टा ने बताया कि एसडीआरएफ के सहयोग से पर्यटकों को रेस्क्यू किया गया है. उन्होंने बताया कि खराब मौसम में भी नाइट स्टे व ट्रेकिंग को ले जाने के लिए संबंधित ट्रेकिगं एजेंसी व गाइड से पूछताछ किए जाने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब की गिरी नदी का बढ़ा जलस्तर, नवादा गांव में आई बाढ़, लोग परेशान

कांगड़ा: पर्यटन नगरी धर्मशाला के मैक्लोडगंज-भागसूनाग की प्रसिद्ध ट्रेकिंग साइट त्रियुंड की पहाड़ियों में लगातार जारी भारी बारिश व धुंध में 92 पर्यटक फंस गए. ये सभी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व फरीदकोट सहित अन्य पड़ोसी राज्यों के रहने वाले हैं. पर्यटकों के विभिन्न ग्रुप फंसे होने की सूचना प्रशासन को रविवार दोपहर को मिली.

खराब मौसम के बावजूद बड़ी (tourists trapped in trekking site Triund) संख्या में पर्यटक पहाड़ियों में रात्रि ठहराव को निकल गए थे, जिसके कारण सुबह तक मौसम के और अधिक खराब होने व धुंध में विजिबिलिटी न होने के कारण पंजाब-हरियाणा-दिल्ली के पर्यटक फंस गए. तेज बारिश होने के कारण त्रियुंड व भागसूनाग के नाले सहित अन्य छोटे-छोटे नालों में भी पानी का बहाव अधिक हो गया था. ऐसे में पर्यटक वहीं फंस गए.

वीडियो.

वहीं, कुछ लोकल ट्रेकर्स व गाइडस ने मौसम खराब होने के बावजूद पर्यटकों को बड़ी संख्या में त्रियुंड की पहाड़ियों में पहुंचा दिया. इसमें बड़ी बात यह सामने आई है कि मैक्लोडगंज थाना के तहत गूलं चैक पोस्ट से होकर ये पर्यटक त्रियुंड नहीं गए थे, जबकि इंदरूनाग के चोहला-बनगोटू व अन्य रास्तों से त्रियुंड की किर्थानी व माणा धार की तरफ से गए थे. वहीं, अधिक बारिश व तूफान चलने के कारण टेंट भी पहाड़ी में नहीं टिक पाए, जिससे सभी भारी बारिश में ही फंसे रहे. पर्यटकों के साथ-साथ 9 गाइड व हेल्पर भी मौजूद थे. मौसम के बिगड़े मिजाज के कारण वह भी फंसकर ही रह गए.

मिली जानकारी के अनुसार धर्मशाला प्रशासन को पहले त्रियुंड की पहाड़ियों से नीचे की तरफ और बनगोटू से ऊपर की माणा धार की तरफ 11 पर्यटकों सहित लोगों के फंसे होने की सूचना मिली. जिसमें छह लड़कियां, चार लड़के पर्यटक व एक हेल्पर गाईड की जानकारी मिली. इसकी सूचना मिलने के बाद प्रशासन की ओर से मैक्लोडगंज पुलिस (tourists trapped in trekking site Triund) सहित स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई जिसमें सब इंस्पेक्टर सहित कुल 15 लोगों की टीम मौके के लिए निकली.

जैसे ही टीम भारी बारिश के बीच त्रियुंड की पहाड़ियों की तरफ पहुंचने लगी, इस दौरान ही अलग-अलग क्षेत्रों से आए विभिन्न ग्रुप के 82 पर्यटकों के फंसे रहने का भी पता लगा. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने कुल 92 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए अभियान चलाया. जिसके बाद रविवार रात को सभी पर्यटकों को सुरक्षित धर्मशाला व मैक्लोडगंज पहुंचाया गया और कुछ को सोमवार सुबह मैक्लोडगंज पहुंचाया गया है.

उधर, इस बारे में एसडीआरएफ कांगड़ा (SDRF Kangra) के इंचार्ज सुनील राणा ने बताया कि दोपहर में त्रियुंड ट्रेकिगं रीजन में पहले 11 पर्यटकों के फंसे रहने की सूचना पर अभियान चलाया गया. जिसके बाद 82 अन्य पर्यटकों के फंसे होने की भी जानकारी मिली. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने प्रशासन व पुलिस के सहयोग से सभी पर्यटकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है. उन्होंने बताया कि इसमें 9 गाइड व एक हेल्पर भी शामिल थे.

वहीं, धर्मशाला की एसडीएम शिल्पा बेक्टा ने बताया कि धर्मशाला के त्रियुंड ट्रेकिगं साइट व इसके आसपास के क्षेत्रों में 92 पर्यटकों के फंसे रहने की सूचना मिली थी. शिल्पी बेक्टा ने बताया कि एसडीआरएफ के सहयोग से पर्यटकों को रेस्क्यू किया गया है. उन्होंने बताया कि खराब मौसम में भी नाइट स्टे व ट्रेकिंग को ले जाने के लिए संबंधित ट्रेकिगं एजेंसी व गाइड से पूछताछ किए जाने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब की गिरी नदी का बढ़ा जलस्तर, नवादा गांव में आई बाढ़, लोग परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.