धर्मशाला: नए शैक्षणिक सत्र के शुरू होते ही निजी स्कूलों को जिला कांगड़ा आरटीओ ने दोबारा आदेश दिए हैं. सभी स्कूल बसों को लेकर किसी भी प्रकार के नियम की अवहेलना न करें. जो भी दिशा निर्देश दिए गए है उनका पूरी तरह से पालन किया जाए. नियमों के खिलाफ जाने वाले स्कूलों पर विभाग की ओर से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
आरटीओ कांगड़ा संजय धीमान ने कहा कि निजी स्कूलों के प्रबंधन को स्कूल बसों को लेकर निर्देश दिए गए है. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को ये आदेश दिए हैं कि स्कूल बसें गहरे पीले रंग की हो, सीसीटीवी कैमरे और बसों में कंडक्टर भी मौजूद हो. उन्होंने कहा कि स्कूल विभाग के आदेशों को नहीं मानता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हमनें जिला के तमाम स्कूलों को इस बाबत सूचित कर दिया है.
आपको बता दें कि जनवरी माह में जिले के जवाली उप-मंडल में एक स्कूल बस पलटने के कारण 35 छात्र घायल हो गए थे. इसके अलावा क्षेत्र में हो रहे बस हादसों को देखते हुए आरटीओ ने यह फैसला लिया है.