धर्मशाला: जिला कांगड़ा की खूबसूरत नगरी मैक्लोडगंज में गुरुवार की रात निजी वॉल्वो बसों पर आरटीओ ने बड़ी कार्रवाई की है. अवैध रूप से चल रही बसों पर कार्रवाई करते हुए 5 गुणा जुर्माना वसूल किया है. ये बसें अवैध रूप से दिल्ली, अमृतसर, देहरादून चल रही थीं.
आरटीओ कांगड़ा डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि एक दो दिन से फ्लाइट्स बंद होने के कारण दूसरे राज्यों की वॉल्वो बसें प्रदेश में प्रवेश कर रही हैं. उन्होंने बताया कि इनमें ज्यादातर बसों ने बैरियर पर दिया जाने वाला टैक्स नही चुकाया था और हमें इसकी जानकारी मिली थी.
पुलिस विभाग की मदद के साथ मैक्लोडगंज में निजी वॉल्वो बसों पर करवाई की गई हैं. जिन बसों ने भी नियमों को नजरअंदाज करते हुए सीमा में प्रवेश कियाथा. उनसे विभाग ने 5 गुणा जुर्माना वसूल किया है.
आरटीओ विभाग द्वारा कुल 20 बसों की जांच की गई थी जिसमे से 15 बसों का चालान किये गए हैं. चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा, नियमों का पालन न करने वालों पर विभाग कार्रवाई करता रहेगा.