ETV Bharat / city

मैक्लोडगंज में RTO की बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से चलने वाली बसों से वसूला गया 5 गुणा जुर्माना

आरटीओ कांगड़ा की अवैध वॉल्वो बसों पर कार्रवाई. दूसरे राज्यों की बसे शहर में कर रही थी एंट्री.

मैक्लोडगंज में आरटीओ कांगड़ा की कार्रवाई
author img

By

Published : Mar 1, 2019, 5:17 PM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा की खूबसूरत नगरी मैक्लोडगंज में गुरुवार की रात निजी वॉल्वो बसों पर आरटीओ ने बड़ी कार्रवाई की है. अवैध रूप से चल रही बसों पर कार्रवाई करते हुए 5 गुणा जुर्माना वसूल किया है. ये बसें अवैध रूप से दिल्ली, अमृतसर, देहरादून चल रही थीं.

मैक्लोडगंज में आरटीओ कांगड़ा की कार्रवाई

आरटीओ कांगड़ा डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि एक दो दिन से फ्लाइट्स बंद होने के कारण दूसरे राज्यों की वॉल्वो बसें प्रदेश में प्रवेश कर रही हैं. उन्होंने बताया कि इनमें ज्यादातर बसों ने बैरियर पर दिया जाने वाला टैक्स नही चुकाया था और हमें इसकी जानकारी मिली थी.

rto kangra mejor vishal singh
मैक्लोडगंज में आरटीओ कांगड़ा की कार्रवाई

पुलिस विभाग की मदद के साथ मैक्लोडगंज में निजी वॉल्वो बसों पर करवाई की गई हैं. जिन बसों ने भी नियमों को नजरअंदाज करते हुए सीमा में प्रवेश कियाथा. उनसे विभाग ने 5 गुणा जुर्माना वसूल किया है.

आरटीओ विभाग द्वारा कुल 20 बसों की जांच की गई थी जिसमे से 15 बसों का चालान किये गए हैं. चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा, नियमों का पालन न करने वालों पर विभाग कार्रवाई करता रहेगा.

धर्मशाला: जिला कांगड़ा की खूबसूरत नगरी मैक्लोडगंज में गुरुवार की रात निजी वॉल्वो बसों पर आरटीओ ने बड़ी कार्रवाई की है. अवैध रूप से चल रही बसों पर कार्रवाई करते हुए 5 गुणा जुर्माना वसूल किया है. ये बसें अवैध रूप से दिल्ली, अमृतसर, देहरादून चल रही थीं.

मैक्लोडगंज में आरटीओ कांगड़ा की कार्रवाई

आरटीओ कांगड़ा डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि एक दो दिन से फ्लाइट्स बंद होने के कारण दूसरे राज्यों की वॉल्वो बसें प्रदेश में प्रवेश कर रही हैं. उन्होंने बताया कि इनमें ज्यादातर बसों ने बैरियर पर दिया जाने वाला टैक्स नही चुकाया था और हमें इसकी जानकारी मिली थी.

rto kangra mejor vishal singh
मैक्लोडगंज में आरटीओ कांगड़ा की कार्रवाई

पुलिस विभाग की मदद के साथ मैक्लोडगंज में निजी वॉल्वो बसों पर करवाई की गई हैं. जिन बसों ने भी नियमों को नजरअंदाज करते हुए सीमा में प्रवेश कियाथा. उनसे विभाग ने 5 गुणा जुर्माना वसूल किया है.

आरटीओ विभाग द्वारा कुल 20 बसों की जांच की गई थी जिसमे से 15 बसों का चालान किये गए हैं. चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा, नियमों का पालन न करने वालों पर विभाग कार्रवाई करता रहेगा.

Intro:धर्मशाला- जिला काँगड़ा की खूबसूरत नगरी मैक्लोडगंज में पिछली रात निजी वॉल्वो बसों के लिए सही नही रही, बता दे कि अवैध रूप से चलने वाली निजी बसों पर आरटीओ काँगड़ा ने बड़ी कारवाई की ओर देर शाम लाखों रुपये का मोके पर जाकर बसों का चालान किया है। यह बसे अवैध रूप से दिल्ली , अमृतसर , देहरादून चल रही थी जिस पर आरटीओ काँगड़ा ने कारवाई की ओर लाखो रुपये का जुर्माना जो है वह बसों से वसूल किया है। चलाना की गई बसों में ज्यादातर टेक्स चोरी करने का मामला था, ओर नही इन बसों के पास पैसेंजर लिस्ट थी और न ही बसों के पास पूरे दस्तावेज थे। वही आरटीओ काँगड़ा ने बसों पर 5 गुणा अधिक जुर्माना वसूल किया है।


Body:वही आरटीओ काँगड़ा डॉ मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि एक दो दिन से फ्लाइट्स बन्द होने के कारण से बाहरी राज्यो की वॉल्वो बसे प्रदेश में प्रवेश कर रही है। उन्होंने बताया कि इन बसों में ज्यादातर बसों ने बैरियर पर दिया जाने वाला टेक्स नही चुक्या था और हमे इसकी जानकारी मिली थी और मोके पर जाकर,पुलिस विभाग की मदद के साथ मकलोडगंज में जाकर निजी वॉल्वो बसों पर करवाई की गई हैं। उन्होंने कहा कि जिन बसों ने भी नियमो को ताक पर रख कर सीमा में प्रवेश किया गया था उन पर विभाग दोबारा पांच गुणा जुर्माना जो है वह वसूल किया गया है।


Conclusion:वही उन्होंने कहा कि कल कुल 20 बसों की जांच की गई थी जिसमे से 15 बसों का चालान किये गए है। वही उन्होंने कहा की इस तरह का अभियान जारी रहैगा ओर विभाग दोबारा चेकिंग की जाएगी नियमो को ताक पर रखने वालों पर बड़ी करवाई की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.