कांगड़ाः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा सीआरपीएफ के काफिले पर किए गए हमले में हिमाचल प्रदेश का जवान भी शहीद हुआ है. जिला कांगड़ा की जवाली विधानसभा से संबंध रखने वाले युवा तिलक राज इस हमले में शहीद हुए हैं.
शहीद तिलक राज कांगड़ा जिले के जवाली के धारकला गांव के रहने वाले थे. तिलक राज उस बस में एस्कॉर्ट ड्यूटी पर थे जिस बस को फिदायीन हमले में निशाना बनाया गया. तिलक राज की शहादत की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर है.
वहीं, प्रशासन ने भी शहीद परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है. गौरतलब है कि पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर कार में आईईडी लगाकर हमला किया गया. इस हमले में अभी तक 40 जवानों के शहीद होने की खबर आ रही है.