धर्मशाला: कुल्लू के बंजार में हुए सड़क बस हादसे के बाद कांगड़ा आरटीओ हरकत में आ गया है. विभाग ने निगम व निजी बस में स्टीरियो और मनोरंजन सामग्री न लाने के निर्देश दिए है. ये जानकारी मेजर डॉ. विशाल शर्मा ने दी.
बता दें कि आरटीओ कांगड़ा ने निगम व निजी बसों में सफर करने वाले यात्रियों से अपील की है कि अगर बसों में उन्हें ऑवरलोडिंग या गाने बजते सुनाई देते हैं, तो वो तुरंत आरटीओ कार्यालय में इसकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
मेजर डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि ज्यादा हादसे ओवरलोडिंग की वजह से होते है. उन्होंने बताया कि अगर कोई भी बस ऑपरेटर्स नियमों को ताक पर रखकर बस चलता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
आरटीओ मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि ओवरलोडिंग के लिए हमारे ऑफिस की टीम द्वारा चेकिंग पहले भी की जा रही थी और आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के साथ एक टीम बनाई जाएगी, जो ओवरलोडिंग पर नजर रखेगी.