धर्मशालाः शहर धर्मशाला के पास लगती पंचायत सुधेड़ के वार्ड एक कजलोट गांव में कुछ शरारती तत्वों द्वारा गांव के अन्य लोगों से मारपीट किए जाने का मामले सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने महिला वार्ड पंच सहित अन्य महिलाओं को भी चोटें पहुंचाईं हैं.
इसी मामले को लेकर गुरुवार को वार्ड पंच व गांव अन्य लोग एसपी कांगड़ा से मिले और न्याय की गुहार लगाई. वार्ड पंच का कहना है कि 14 जुलाई को राजेश कुमार के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दी गई थी. इस दौरान उसने धमकी दी गई थी. शिकायतकर्ता का कहना है कि वे सिर्फ अपनी जिम्मेदारी निभा रही थी. इतना ही नहीं, आरोपियों ने बीच-बचाव करने आए लोगों पर भी हमला बोल दिया.
झगड़े के दौरान गांव की अन्य महिलाओं को भी चोटें पहुंचाई गईं हैं. शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों द्वारा उन्हें पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. इतना ही नहीं आरोपियों द्वारा हर आने जाने वाली गांव की महिलाओं को अभद्र टिप्पणी करते हुए भी कई बार देखा गया है. गांव वासियों ने जिला कांगड़ा पुलिस प्रमुख से गुहार लगाते हुए कहा कि इन शरारती तत्वों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.
वहीं, एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि कजलोट गांव के कुछ लोगों की ओर से मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई गई है. लोगों का आरोप है कि कजलोट के कुछ लोग उनके साथ मारपीट करते हैं. इस मामले को लेकर जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के अंतर्कलह पर बोले शांडिल: बड़े परिवारों में मनमुटाव आम बात
ये भी पढ़ें- हिमाचल में कोरोना के 32 नए मामले पॉजिटिव, एक्टिव केस हुए 351