कांगड़ा/ज्वालामुखीः प्रदेश सरकार और प्रशासन ने लॉकडाउन के चलते सख्त निर्देश जारी किए हैं कि कर्फ्यू ढील के दौरान दुकानों में व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा जाए, लेकिन उपमंडल ज्वालामुखी में कर्फ्यू में ढील के दौरान दुकानों, बैंकों व अन्य संस्थानों के बाहर लोगों के जमघट से सोशल डिस्टेंसिग के नियम की धज्जिया उड़ रही हैं.
पुलिस प्रशासन भी कम ही दिखाई दे रहा है. बैंकों के अंदर भी लोग एक-दूसरे से पहले के चक्कर में लॉकडाउन के निर्देशों को नजरअंदाज करते आ रहे हैं. बाजार भी भरे हुए नजर आ रहे हैं और वाहनों की आवाजाही भी जारी है.
ऐसे में स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस तरफ ध्यान देने की मांग की है. लोगों ने मांग करते हुए कहा कि बैंक के प्रबंधकों, दुकानदारों व अन्य संस्थानों के प्रबंधकों को सोशल डिस्टेंस और मास्क के बारे में सख्त निर्देश जारी किए जाने चाहिए ताकि क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना होने पाए.
एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए कर्फ्यू और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं किए जाने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
वहीं, अंकुश शर्मा ने कहा कि कर्फ्यू पास के लिए आरोग्य सेतु एप्प अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना अनिवार्य हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान जिन लोगों ने ये ऐप डाउनलोड नहीं की होगी उन्हें प्रसाशन द्वारा पास उपलब्ध नहीं करवाया जाएगा.
साथ ही, बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों को भी आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य रहेगा. हालांकि पुलिस विभाग ने शहर में दाखिल हुए लोगों के नाके के दौरान ही आरोग्य सेतु ऐप उनके फोन में डाउनलोड करवा दी है.
ये भी पढ़ें- सांसद ने फेसबुक पर अपलोड की बंदूक साफ करते हुए फोटो, यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी